
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने किया बाफना स्कूल में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज का आगाज
बीकानेर.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जयपुर से मंगलवार को बीकानेर की बाफना स्कूल में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज के शुभारंभ पर वेबीनार से जुड़े। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने वेबीनार के माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में बाफना स्कूल के नए शैक्षिक नवाचार सर्टिफिकेशन कोर्सेज का आगाज किया।
इस वेबीनार में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, कॉरपोरेट एक्स्पोजर तथा एडवांस अकाउंटिंग स्टैंडर्ड से संबंधित विभिन्न मॉड्यूल में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने इस मौके पर बाफना स्कूल के इस नवाचार की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा इस बात को माना कि पिछले साल डेढ़ साल से कोरोना के कारण बच्चों को घर बैठकर ही पढऩा पड़ रहा है। स्कूली वातावरण से दूर होने के कारण बच्चों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक विकास पर असर पड़ा है। पर यह हम सब की मजबूरी है व इसे हमें सहन करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को एडवांस एक्स्पोजर उनके भविष्य में सफलता के लिए बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से सीईओ डॉ. पीएस वोहरा ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का वेबीनार में स्वागत किया तथा उन्हें ऑनलाइन कोर्सेज के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी।
Published on:
14 Jul 2021 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
