22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के हिन्दी व गणितीय ज्ञान में होगा सुधार

हिंदी जैसे विषय के आधारभूत ज्ञान के बारे में शुरू की गई। यह पहल बच्चों में आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक बदलाव लाएगी

less than 1 minute read
Google source verification

नापासर में हिंदी लेखनी कार्यशाला में मौजूद बच्चे व ​शिक्षक।

हिंदी लेखनी सुधार कार्यशाला का आयोजन, सरकारी शिक्षक की अनूठी पहल

नापासर ग्राम पंचायत सहित बीकानेर के आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों की लेखनी सुधार के उद्देश्य से गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। नापासर पंचायत क्षेत्र के पीईईओ डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि राजकीय चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर के भौतिक विज्ञान के शिक्षक करणीदान कच्छवाह की ओर से यह नवाचार किया गया है।

इसके तहत विद्यार्थियों की हिंदी वर्तनी के सुधार के लिए राउमावि नापासर, राप्रावि छात्र नापासर, राप्रावि बालक नापासर, राउप्रावि दुलाराम की प्याऊ स्वरूपदेसर, राउप्रावि बासी सियागान आदि विद्यालयों में विशेष कक्षाओं की शुरुआत की गई। पीईईओ ने कहा कि हिंदी जैसे विषय के आधारभूत ज्ञान के बारे में शुरू की गई। यह पहल बच्चों में आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक बदलाव लाएगी। शिक्षक कच्छवाह ने यह नवाचार करते हुए विद्यार्थियों को स्टेशनरी भी उपलब्ध करवाई।

गौरतलब है कि इससे पूर्व सरकारी शिक्षक कच्छवाह ने राजकीय चौपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुनियादी हिंदी लेखनी व प्रारंभिक गणितीय ज्ञान की कक्षाएं एक सप्ताह पहले शुरू की गई। इस नवाचार के लिए सभी संसाधन, विद्यालयों को कच्छवाह की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं। इस प्रक्रिया में राजेंद्र कुमार सोलंकी अध्यापक की सक्रिय भूमिका रही। कच्छवाह ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों में आधारभूत हिंदी भाषा व गणितीय ज्ञान में कमी उनके पूरे अध्ययन काल में उनको दूसरों के मुकाबले आगे बढ़ने से रोकती है। इसे ध्यान रखते हुए यह विशेष कक्षाएं शुरू की गई हैं। इसके बाद अंग्रेजी और गणित विषय के आधारभूत ज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि कक्षा में मितव्ययी विज्ञान पर आधारित साइंस किट के नवाचार के लिए शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार की ओर से शिक्षक कच्छवाह को गत वर्ष राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।