
बीकानेर .यात्रीभार को देखते हुए हिसार से हरिद्वार के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक ट्रेन अब बीकानेर होकर भी चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी सहमति जारी की है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा ने बताया कि हिसार-हरिद्वार द्विसाप्ताहिक ट्रेन संख्या 14715/14716 का रेक खड़ा रहता है, इसका उपयोग करते हुए इस ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाने की रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है।
ये ट्रेन मंगल व गुरुवार को हरिद्वार से शाम 16.20 पर चलकर रोहतक, हिसार, सादुलपुर, चूरू,रतनगढ़ होते हुए बीकानेर बुध व शुक्र को सुबह 07.55 बजे पहुंचेगी, वापसी में बीकानेर से सोमवार व शुक्रवार को रात्रि 23.05 बजे रवाना होकर क्रमश मंगल व शनिवार को अपरान्ह 15.20 बजे पहुंचेगी। जल्द ही इस ट्रेन के संचालन की तिथि घोषित की जाएगी।
बेटिकट 193 यात्री पकड़े
बीकानेर. उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की टीम ने मंगलवार को ट्रेनों में अभिायन चलाकर बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा। इस दौरान 193 मामले दर्ज किए गए। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा के निर्देश पर चलाए चैकिंग अभियान की टीम में एके रैना ने 19 टीटीई स्टाफ शामिल था। बिना बुक कराए सामान ले जा रहे, धूम्रपान व स्टेशन में गंदगी फैलाने के २३१ मामलों में ६८,९७५ रुपए का जुर्माना वसूला।
Published on:
16 May 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
