बीकानेर . पाबूबारी क्षेत्र में गुरुवार को पेयजल लाइन लीकेज होने से घरों में दरारें आ गई। मकान के तलघर में पानी भी भर गया है। इससे मकान में रहने वाला परिवार सकते में है। पाइप लाइन लीकेज की सूचना पर जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उधर वार्ड दस की पार्षद वहीदा खातून ने जिला कलक्टर से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
विभाग की लापरवाही से मकान को नुकसान
पाबूबारी में रहने वाले जगदीश ने आरोप लगाया कि बीते दो दिनों से लाइन लीकेज होने से तहखाने में पानी भर गया। साथ ही मकान की दीवारों में गहरी दरारें पड़ गई। जलदाय विभाग से मौके पर आए कार्मिकों ने सीवरेज का मामला बताकर पल्ला झाड लिया। इसके बाद रात को जब पेयजल सप्लाई खोली गई तो फिर से घर में पानी आ गया। एेसे में टंकी पर जाकर पानी आपूर्ति को रुकवाया। बार-बार शिकायत करने के बाद गुरुवार को विभाग की टीम मौके पर आई और लाइन को दुरुस्त किया।