17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्मान: गायत्री शक्ति पीठ में आयोजन

पुरानी गिन्नाणी स्थित गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित की गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले १४४ विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश मुद्गल ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में संस्कारयुक्त शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Honor: Organizing Gayatri Shakti Peeth

सम्मान: गायत्री शक्ति पीठ में आयोजन

बीकानेर. पुरानी गिन्नाणी स्थित गायत्री शक्तिपीठ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित की गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले १४४ विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश मुद्गल ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में संस्कारयुक्त शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए कवियित्री प्रमिला गंगल ने कहा कि भारतीय संस्कृति मानव को महामानव बनाने की संस्कृति है। विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा थे।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि परीक्षा में बीकानेर जिले की १७१ सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा ५ से १२ तक के नौ वर्गों के १२४३५ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में जिला व तहसील स्तर की प्राविण्य सूची में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गों के १४४ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, साहित्य, स्मृति चिन्ह, नकद राशि के पुरस्कार प्रदान किए गए।

वैष्णोदेवी मंदिर का स्थापना दिवस समारोह 19 को
बीकानेर . अमरसिंहपुरा स्थित वैष्णोदेवी सोमालनाथ महादेव मंदिर का स्थापना दिवस 19 फरवरी को मनाया जाएगा। संस्थापक राजवी श्यामसिंह ने बताया कि सुबह माता वैष्णोदेवी का शृंगार कर आरती व पूजन होगा। सुबह दस बजे से दुर्गा पाठ अनुष्ठान व भजन-सत्संग का कार्यक्रम होगा। सुबह 11 बजे कन्या पूजन कर प्रसाद का वितरण होगा।