
25 साल पहले लगाए पौधे, आज छायादार वृक्ष बने...एक झटके में हाइवे की भेंट चढ़े
स्टेट हाइवे 20बी के लिए सड़क निर्माण के दौरान सैकड़ों पेड़ों की बली ली जाएगी। हाइवे के बीकानेर से जसरासर के बीच ही करीब 300 पेड़ काटे जाने हैं। इनमें नीम के वह पेड़ भी चपेट में आ रहे हैं, जो लोगों को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रेरणास्रोत्र रहे हैं। पेड़ों को काटने का नापासर कस्बावासी जबरदस्त विराेध कर रहे हैं। उन्होंने पेड़ों को बिना काटे सड़क निर्माण के विकल्प भी सुझाए हैं। हालांकि, उन्हें इस बात की निराशा है कि संबंधित अधिकारी और विभाग उनकी बात सुन नहीं रहे हैं।
यह है मामला
स्टेट हाइवे के लिए नापासर रेलवे फाटक से चुंगी चौकी तक सड़क निर्माण के लिए राजीव गांधी स्टेडियम की दीवार के पास खड़े नीम के बड़े पेड काटने शुरू कर दिए गए हैं। ठेकेदार ने कुछ पेड़ों पर आरी चलाई, तो खबर तेजी से फैली। सूचना मिलने पर नापासर के मोहनलाल ओम नारायण लखानी ट्रस्ट के ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी व कस्बेवासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेड़ काटने का विरोध किया। हालांकि, ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पेड़ों को काटने की अनुमति लेने से संबंधित कागजात भी दिखाए।
25 साल पहले लगाए थे नीम के 500 पौधे
कस्बावासियों ने अधिकारियों को पेड़ों के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गाढ़वाला से नापासर के बीच 25 साल पहले 500 से अधिक नीम के पौधे लखानी ट्रस्ट की ओर से लगाए गए हैं। यह संस्था तीन दशक से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है और खुद काम कर रही है। पंक्तिबद्ध लगे नीम के यह हरे-भरे पेड़ राहगीरों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इन पेड़ों की छांव और इनका पंक्तिबद्ध खूबसूरत स्वरूप इलाके में हरियाली के लिए लोगों को प्रेरित भी करता है।
बच्चों की तरह पाला
लखानी ट्रस्ट के वयोवृद्ध पर्यावरण प्रेमी ओम नारायण लखाणी ने बताया कि ट्रस्ट नापासर में विभिन्न प्रकार के पौधे निशुल्क वितरित भी करती है। जहां तक बात इन नीम के पेड़ों की है, तो इन्हें 25 साल से बच्चों की तरह पाल रहे हैं। बिना कस्बावासी और संस्था से बात किए अचानक पेड़ों पर आरी चलानी शुरू कर दी गई, जो गलत है।
ऐसे मान-मनौव्वल कर रहे जिम्मेदार
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रघुवीरदान बीठू ने बताया कि सड़क प्रोजेक्ट में बीकानेर से जसरासर तक करीब 275 पेड़ काटने की संभावना है। इन पेड़ों की एवज में विभाग 9250 पौधे इसी सड़क मार्ग पर लगाएगा। बिना कारण एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा।
Published on:
17 Feb 2024 02:55 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
