13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner crime news: हथौड़ा मार कर पति की हत्या की, शव जमीन में गाड़ा

मृतक के पिता के पूछने पर बार-बार टालती रही पत्नी, 26 दिन बाद पता चला

2 min read
Google source verification
हथौड़ा मार कर पति की हत्या की, शव जमीन में गाड़ा

Bikaner crime news: हथौड़ा मार कर पति की हत्या की, शव जमीन में गाड़ा

लूणकरनसर. तहसील के कालू थाना क्षेत्र के कपूरीसर गांव में पत्नी ने हथौड़े से वार कर अपने पति की हत्या कर दी और हत्या के राज को छिपाने के लिए शव को करीब 4-5 फीट नीचे जमीन में गाड़ दिया। यह हैरान करने वाली घटना गत 2 मई की बताई जा रही है। हत्या की घटना के 26 दिन बाद शनिवार को मामला उजागर हुआ। पत्नी ने पति की हत्या किन कारणों से की, इसको लेकर पुलिस अभी गहनता से जांच में जुटी हुई है।

पुलिस वृत्ताधिकारी नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि कपूरीसर निवासी द्वारका प्रसाद पूनिया (40) की हत्या उसकी पत्नी मनोज देवी ने 2 मई की रात को घर में ही एक बड़े हथौड़े से सिर में चोट मारकर कर दी। पुलिस के अनुसार जानकारी में आया है कि घटना के दिन पति व पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। हथौड़े से सिर पर एक वार करने से पति ढेर हो गया।

इसके बाद आरोपी पत्नी ने शव को ईंट ढोने वाली रेहड़ी में डालकर घर से थोड़ी दूर बाड़े के कोने में करीब 4-5 फीट गहराई के गड्ढ़े में गाड़ दिया। मामले की जानकारी शनिवार सुबह पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंचकर जेसीबी से खुदाई कर शव को जमीन से बाहर निकाला गया। मृतक के पिता चोरूराम जाट की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी मनोज देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


एफएसएल टीम ने लिए सबूत
हत्या के 26 दिन बाद पता चलने से मृतक का शव ऊपर से गलने से दुर्गन्ध फैल गई थी। हत्या के मामला सामने आने पर एएसपी सुनील कुमार, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रिणवां व पुलिस वृत्ताधिकारी नारायण कुमार बाजिया समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीकानेर से एफएसएल टीम ने भी हत्या को लेकर सबूत जुटाए हंै। जांच अधिकारी कालू थानाधिकारी रजीराम सारण ने आशंका जताई है कि हथौड़े से हत्या की गई है। पुलिस हत्या को लेकर गहनता से जांच में जुटी है। मृतक की पत्नी समेत परिजनों से पूछताछ में कारणों का खुलासा हो सकेगा।


यूं चला हत्या की वारदात का पता
2 मई की रात घटना से पहले पति-पत्नी में कहासुनी हुई। इसके बाद मृतक के पिता व बच्चे सो गए। रात के वक्त पत्नी ने पति के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया। सुबह मृतक के पिता चोरूराम ने द्वारका प्रसाद के बारे में पूछा,तो कहा कि वह घर से बाहर गया है। एक-दो दिन बाद नहीं आने पर फिर पूछा तो बाहर काम पर जाने का बताया। वैसे द्वारका पहले चण्डीगढ़ समेत कई जगह काम करने के लिए जाता था। ऐसे में परिजनों को घटना का शक नहीं हुआ तथा गुमशुदगी भी दर्ज नहीं करवाई। काफी दिन होने पर इधर-उधर रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर सुराग नहीं मिला। ऐसी स्थिति में परिजनों को शक होने पर व पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें परिवारवालों द्वारा शक जताए जाने पर और शुरुआती संकेतों के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।