बीकानेर . नोखा तहसील के जांगलू गांव के सरकारी स्कूल में पढ़े विजय पाल बिश्नोई ने आइएएस परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल कर नया मुकाम हासिल किया है। विजय पाल वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में बतौर वित्तीय सलाहकार के रूप में लेह-लद्दाख में पदस्थापित हैं। विजय पाल ने बताया कि उन्होंने पहली से छठी क्लास तक गांव के सरकारी स्कूल में अध्ययन किया। इसके बाद वे बारहवीं तक गजनेर स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़े। बाद में आइआइटी मुम्बई से बी-टेक किया।