scriptIAS exam result | प्रतिभा को सलाम;सरकारी स्कूल में पढ़े बिश्नोई बने आइएएस | Patrika News

प्रतिभा को सलाम;सरकारी स्कूल में पढ़े बिश्नोई बने आइएएस

locationबीकानेरPublished: Apr 28, 2018 12:35:22 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

जांगलू गांव के विजयपाल का 290 वीं रैंक पर चयन

IAS exam result
बीकानेर . नोखा तहसील के जांगलू गांव के सरकारी स्कूल में पढ़े विजय पाल बिश्नोई ने आइएएस परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल कर नया मुकाम हासिल किया है। विजय पाल वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में बतौर वित्तीय सलाहकार के रूप में लेह-लद्दाख में पदस्थापित हैं। विजय पाल ने बताया कि उन्होंने पहली से छठी क्लास तक गांव के सरकारी स्कूल में अध्ययन किया। इसके बाद वे बारहवीं तक गजनेर स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़े। बाद में आइआइटी मुम्बई से बी-टेक किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.