
महिला पुलिसकर्मी
जयप्रकाश गहलोत/बीकानेर. महिला पुलिसकर्मी अब खाकी सलवार-कमीज में ड्यूटी करती नजर नहीं आएंगी। पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कार्मिकों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। अब हर हाल में पुरुषों के साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी खाकी पेंट-शर्ट, टॉपी और जूते पहनने होंगे। पुलिस अधीक्षकों के पास पहुंचे आदेशों में खासकर महिला पुलिस कार्मिकों को इसके लिए पाबंद करने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय के आदेशों में कहा गया है कि ज्यादातर महिला कार्मिक ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रही हैं। वे अपनी मर्जी से सलवार सूट पहनकर ड्यूटी कर रही हैं। इसमें भी बेल्ट, जूते और टॉपी पहनने से परहेज कर रही हैं।
आदेश में कहा गया है कि महिला कार्मिकों को भी खाकी रंग की पेंट-शर्ट में ड्यूटी करना सुनिश्चित किया जाए। बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने परिपत्र को पालना के लिए थानाधिकारियों को भेज दिया है।
विशेष परिस्थितियों में छूट जानकारी के अनुसार महिला सिपाहियों को विशेष परिस्थितियों में ही ड्रेस कोड में छूट दी गई है। किसी तरह की शारीरिक परेशानी होने पर महिला कार्मिक चिकित्सक का प्रमाण पत्र पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर ड्रेस कोड में छूट प्राप्त कर सकती हैं। उसे निर्धारित खाकी रंग का सलवार सूट पहनने की अनुमति मिल जाती है।
मुख्यालय का यह है मानना
पुलिस विभाग की महिला कार्मिकों के लिए एक ड्रेस कोड है। इसमें पेंट-शर्ट, जूते और बेल्ट-टॉपी पहनना जरूरी है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का मानना है कि इस ड्रेस कोड में कार्मिक ज्यादा सक्रिय व चुस्त-दुरुस्त नजर आते हैं।
ऑफिस में भी वर्दी
एसपी ऑफिस, सीओ एवं अन्य कार्यालयों में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पूरे सप्ताह पूरी वर्दी में ड्यूटी करने के आदेश भी दिए हुए हैं। सेवानिवृत्त डीजीपी अजीत सिंह ने सेवानिवृत्त होने से ठीक पहले कार्यालयों में तैनात पुलिस कार्मिकों के लिए भी पूरे सप्ताह वर्दी में ड्यूटी करने के आदेश जारी किए थे।
पुलिस मुख्यालय ने विशेष तौर पर महिला कार्मिकों के निर्धारित ड्रेस नहीं पहनने के मामले को गंभीरता से लिया है। उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना कराई जाएगी। आदेश की अवहेलना करने वाली महिला कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे।
सवाई सिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर
Published on:
28 Apr 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
