
If the school wall smashed then the letter written for the suit
बीकानेर. बज्जू. ग्राम पंचायत मिठडिय़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पीछे की ओर खाली जगह में मिट्टी भराई के लिए सरपंच ने स्कूल दीवार को तोड़ दिया था। बाद में सरपंच ने कहा कि इसे सही करवा दिया जाएगा लेकिन एक साल होने को जा रहा है।
स्कूल दीवार सही नही करवाने पर स्कूल प्रशासन ने बज्जू थाने में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। स्कूल की ओर से लिखे पत्र में बताया कि इस मामले को लेकर सरपंच को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन दीवार को सही नही करवाया है। इससे रोजाना आवारा पशुधन स्कूल में घुसकर पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं बच्चों की सुरक्षा में भी खतरा है।
चारदीवारी तोडऩे व मारपीट का मामला दर्ज
जसरासर. कातर क्षेत्र के गांव नोहडिया में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ जमीन की चारदीवारी तोडऩे व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार केसरीचंद ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव नोडिया में जमीन का हिस्सा है। इस पर पत्थर की चारदीवारी बनी है। उसके परिवार के रमेशकुमार, रामेश्वरी, शारदा, रामगोपाल, मुरलीधर, श्यामसुंदर, कोमल, कमकिया, सोनू सभी आदि ने उसके भूखंड की चारदीवारी व पत्थर तोड़कर खुर्दबुर्द किया तथा उनसे मारपीट की।
Published on:
05 Jul 2019 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
