
आईजी प्रफुल्ल कुमार आज करेंगे ज्वाइन
बीकानेर। बीकानेर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमाार शुक्रवार सुबह ११ बजे ज्वाइन करेंगे। वे गुरुवार शाम को बीकानेर पहुंंच गए थे। आईजी प्रफुल्ल कुमार जोधपुर आयुक्तालय में तैनात थे। तीन जुलाई को आईपीएस के हुए तबादलों में उन्हें बीकानेर लगाया गया है। वहीं बीकानेर में तैनात पुलिस महानिरीक्षक आइपीएस जोस मोहन को जोधपुर आयुक्तालय लगाया गया है।
गौरतलब है कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में पुलिस महानिरीक्षक रेंज, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों के सरकार ने तबादले किए हैं। तबादलों में आरएएसी दसवीं बटालियन के कमांडेंट दुष्टदमन सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक क्र ाइम ब्रांच जयपुर के पद पर किया गया है। विदित रहे कि जुलांई माह में प्रदेशभर में आईएएस, आईपीएस और आरपीएस के तबादले किए हैं। पूरे सरकारी तंत्र में बदलाव किया है। कई अधिकारियोंं को नई जिम्मेदारी सौंपी है तो कईयों को पदोन्नत किया गया है। सरकार की नई रणनीति प्रदेश में कितनी कामयाब होती है, यह भविष्य में पता चलेगा।
Published on:
10 Jul 2020 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
