
जलदाय विभाग की अपील: व्यवस्था हम करेंगे, सहयोग आप करें
बीकानेर. नहरबंदी के दौरान चल रही पेयजल आपूर्ति की कटौती को ध्यान में रखते हुए अब जलदाय विभाग ने सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है। प्रतिदिन अभियंताओं की बैठक कर उन्हें पेयजल कटौती के दौरान सजग और संवेदनशील रहने की नसीहत दी जा रही है। गुरुवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने सभी स्तर के अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की बैठक ली। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जब तक पेयजल कटौती जारी रहेगी, तब तक पानी आपूर्ति पर विशेष निगरानी रखनी होगी। साथ ही अंतिम छोर पर बैठे उपभोक्ता को भी उसकी आवश्यकता के अनुसार पानी मिल सके, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कटौती के दौरान लीकेज पाइप लाइन एवं लीकेज वॉल्व को भी दुरुस्त रखने की ताकीद की गई है। विभाग ने आमजन से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, साथ ही टुल्लू आदि लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
...तो जब्त होगा टुल्लू पंप
पेयजल कटौती के दौरान कई लोग सीधे ही लाइन में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींच लेते हैं। इस वजह से आसपास के उपभोक्ताओं को या तो पानी नहीं मिलता है या फिर कम प्रेशर से पानी मिलता है। विभाग के अधीक्षण अभियंता पुरोहित ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम पानी आपूर्ति वाले मोहल्लों में अचानक निरीक्षण कर टुल्लू पंप जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
आज इन मोहल्लों में होगी जलापूर्ति
स्टेडियम टंकी से जुड़े क्षेत्र - गिन्नाणी, सादूल कॉलोनी, घावडिया, हनुमान हत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र, भुट्टो का बास क्षेत्र आदि। सांखू डेरा से जुड़े क्षेत्र कमला कॉलोनी, फड़ बाजार व सुभाषपुरा का सांखू डेरा क्षेत्र, कुचीलपुरा, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, पंजाबगिरान आदि।
जयनारायण व्यास कालॉनी के सभी सेक्टर, चाणक्य नगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतुरिया कॉलानी, नागणेचीजी टंकी से जुड़े साउथ विस्तार, पवनपुरी पटेल नगर, शास्त्री नगर, नागणेची स्कीम, वल्लभ गार्डन क्षेत्र, सांगलपुरा क्षेत्र।
रानी बाजार स्थित उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र: रानीबाजार व औद्योगिक नगर रोड नंबर 1 से 11, घडसीसर, पंचमुखा, भगवानपुरा क्षेत्र चौपडा कटला से पहले तक का क्षेत्र आदि।
भीनासर टंकी से जुडे क्षेत्र: हरिराम जी मन्दिर, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर क्षेत्र।
गंगाशहर टंकी से जुड़े क्षेत्र: सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चौपड़ा बाडी क्षेत्र, खारिया टंकी से जुड़ा शिवा बस्ती, इन्द्रा चौक, चोरडिया चौक, करनाणी मोहल्ला, सूर्य नगर क्षेत्र, चौधरी कोलानी, आदर्श स्कूल के पास का क्षेत्र, सुजानदेसर, श्रीरामसर, अंत्योदय नगर तथा मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र आदि।
Published on:
12 May 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
