
गजनेर लिफ्ट नहर की करेंगे मरम्मत
बीकानेर. पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट नहर गजनेर लिफ्ट के पंपिंग स्टेशनों पर मिट्टी निकालने का कार्य चलेगा। इसको लेकर 1 से 12 जून तक यह नहर बंद रहेगी।लेकिन जलदाय विभाग का दावा है कि इस दौरान शहर की जलापूर्ति पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। नियमित रूप से आपूर्ति की जाएगी। तीन साल से इस नहर में मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। इस बार प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान इसमें मोटरों के नीचे से मिट्टी निकालने का कार्य होना था, लेकिन कोरोना के चलते नहरबंदी नहीं हुई। अब पंपिंग स्टेशनों की मोटरें अधिक मिट्टी के कारण जाम हो गई है। इस कारण इनकी मरम्मत जरूरी हो गई है क्योंकि अब दो मोटरें ही चार मोटरों जितना लोड ले रही है, साथ ही पानी आधा ही लिफ्ट हो पा रहा है। इस आवश्यकता को देखते हुए नहर विभाग ने इसमें मिट्टी निकालने का निर्णय लिया है।
पांच पंपिंग स्टेशन
पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट कैनाल मुख्य कैनाल के 746 आरडी से निकलती है। यह 29.2 किमी लंबी नहर है। इसमें पांच पंपिंग स्टेशन है। साथ ही 44 मीटर की लिफ्ट है, जिससे 150 फीट की ऊंचाई तक पानी को लिफ्ट करके देते हैं। अभी पांचों पंपिंग स्टेशनों पर ही मिट्टी निकालने का कार्य चलेगा। यह अमरपुरा से शुरू होती है व नोखा दैया तक आती है। इस नहर से बीकानेर, नागौर को पानी मिलता है। बीकानेर में शोभासर जलाशय को पानी इसी नहर से मिलता है। साथ ही क्षेत्र में सिंचाई के लिए काश्तकारों को भी पानी दिया जाता है।
नहीं होगी कटौती
नहर का कार्य 12 दिन चलेगा। शोभासर जलाशय में 17 दिन का भंडारण रहेगा। इस स्थिति में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। शहर की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त पानी मिलता रहेगा। उपभोक्ता भी मितव्यता के साथ पानी खर्च करें, बूस्टर का उपयोग नहीं करें। वर्तमान में शहर की प्यास बुझाने के लिए 155 एमएलडी पानी की रोजाना आवश्यकता होती है।
- दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग
मोटरें हो रही जाम
मोटरों के नीचे भारी मात्रा में मिट्टी एकत्रित हो रही है। इस कारण वो जाम हो रही है। इसके चलते इनकी मरम्मत करना अति आवश्यक हो गया है। नहरबंदी के दौरान यह काम होना था। अब मोटरों के कारण पानी पर्याप्त मात्रा में लिफ्ट नहीं हो पा रहा है। इस 12 दिनों की अवधि में जलापूर्ति नियमित रहेगी।
- विवेक गोयल, अधीक्षण अभियंता, इंदिरा गांधी नहर, प्रथम सर्किल
Published on:
29 May 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
