14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे होगा शहरों में पेयजल वितरण, विभाग ने किया कार्यक्रम जारी

बीकानेर.आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास के ओर से अनुमोदित पेयजल कार्यक्रम तहत बीकानेर संभाग में नहरों को चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ignp news

ऐसे होगा शहरों में पेयजल वितरण, विभाग ने किया कार्यक्रम जारी

बीकानेर.आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास के ओर से अनुमोदित पेयजल कार्यक्रम तहत बीकानेर संभाग में नहरों को चलाया जाएगा। अधीक्षण अभियन्ता (डी.पी.एण्ड एम) इंगानप हरीश छतवानी के अनुसार इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 पर नहरों में पेयजल के लिए पानी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 620 से 750 के मध्य, पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर, छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 750 से 860 के मध्य, वीर तेजाजी लिफ्ट, चारणवाला शाखा (मेहराबखान वितरिका प्रणाली सहित), नाचना मुख्य नहर व पोकरण लिफ्ट और छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 961 से 1254 के मध्य में 21 मार्च की शाम 6 बजे से 23 मार्च सुबह 6 बजे तक एवं 25 मार्च की शाम 6 बजे से 26 मार्च की शाम 6 बजे तक पेयजल के लिए जल का वितरण किया जाएगा।

इसी प्रकार से दातौर वितरिका प्रणाली (अडूरी वितरिका सहित), बिरसलपुर शाखा (भूरासर वितरिका सहित) छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 860 से 961 के मध्य, फलौदी लिफ्ट व कोलायत लिफ्ट नहर में 23 मार्च सुबह 6 बजे से 24 मार्च शाम 6 बजे तक और 24 मार्च शाम 6 बजे से 25 मार्च शाम 6 बजे तक पेयजल के लिए पानी वितरण किया जाएगा। आदेशानुसार पानी वितरण कार्यक्रम पेयजल के लिए ही स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मांग के अनुसार इस कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है। इस अवधि में सिंचाई के लिए बाराबंदी स्थगित रहेगी। इस बाराबंदी के दौरान यदि कोई काश्तकार सिंचाई के लिए पानी लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ ईरीगशन ड्रेनेज एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।