
बारिश के बाद सरकारी जमीन पर अवैध खेती की मची होड़
छतरगढ़़. तहसील क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश के बाद सरकारी भूमि पर अवैध काश्त की होड़ लग गई है जिससे क्षेत्र के पशुपालकों के सामने चारे का संकट खड़ा होने लगा है।
क्षेत्र में इस बार अच्छी बारिश के बाद कुछ दबंग लोगों द्वारा अराजीराज भूमि पर अवैध काश्त का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर पशुपालकों द्वारा तहसील प्रशासन को अवगत भी करवा जा चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से लीपापोती कर मामला रफा दफा करवा दिया जाता है।
यहां राजमार्ग तीन व सत्तासर-लूणकरनसर सड़क पर बसे गांवों के किसान अपने पशुधन को इस खाली सरकारी जमीन पर बारिश के बाद उगी घास में चराते हैं, लेकिन कुछ वर्षों से इस खाली सरकारी भूमि पर अवैध काश्त होने से पशुपालक अपने पशुधन को चराने को लेकर ङ्क्षचतित हैं। किसान गोङ्क्षवदराम, भवानीशंकर व ममद अली ने बताया कि बारिश के बाद आराजीराज भूमि पर दबंग लोगों ने अवैध काश्त करना शुरू कर दिया है और यहां लोगों के आने-जाने के लिए आवागमन को लेकर भी रास्ते बंद कर दिए हैं। इससे पशुधन के सामने चरने की समस्या के चलते भूखे मरने की नौबत खड़ी हो जाती है। किसानों का आरोप है कि सरकारी अराजीराज भूमि तथा वन विभाग की खाली भूमि पर बेखौफ काश्त कर रहे हैं लेकिन इस ओर तहसील प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यहां अवैध काश्त
छतरगढ़़ तहसील क्षेत्र के गांव मोतीगढ़, राजासर भाटियान, महादेववाली, सादोलाई, सतासर, लूणखां, एलकेडी के बारानी क्षेत्र सहित अन्य गांवों में इस बार बड़े पैमाने पर अवैध काश्त की जा रही है। वही सरपंचों व जागरूक लोगों से आग्रह किया गया है कि सरकारी भूमि में अवैध काश्त होता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें।
करवाया अवगत
इस संबंध में तहसील क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी लोगों ने जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है। उधर किसानों ने मांग की है कि जल्द कार्रवाई कर अवैध काश्त को रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Published on:
22 Jul 2022 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
