20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी भूमि पर कर रहे अवैध खेती, तहसीलदार से की शिकायत

पशुपालकों के सामने बड़ी परेशानी, आवागमन के रास्ते बंद

2 min read
Google source verification
सरकारी भूमि पर कर रहे अवैध खेती, तहसीलदार की शिकायत

सरकारी भूमि पर कर रहे अवैध खेती, तहसीलदार की शिकायत

छतरगढ़. उपखण्ड क्षेत्र में बारिश के बाद सरकारी भूमि पर अवैध काश्त का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे पशुपालकों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। मंगलवार सरकारी भूमि पर अवैध काश्त व कब्जे को लेकर किसान नेता नानकराम ज्याणी के अगुवाई में किसानों ने छतरगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया कि तहसील की पंचायत खारवाली के चक 4 आरजेडी सी की आबादी भूमि पर कुछ काश्तकार अवैध रूप से काश्त कर रहे हैं।

वही आबादी भूमि की डिग्गी में सिंचाई होने वाले अवैध रकबा सिचिंत कर रहा है। कुछ लोगों ने स्कूल भवन पर भी कब्जा कर रखा है और स्कूल परिसर में पशुओं का चारा डाल रखा है। इनके खिलाफ तुरंत मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि उपखंड क्षेत्र में बारिश के बाद आराजीराज भूमि पर दबंग लोगों द्वारा अवैध काश्त करना शुरू कर दिया जाता है। इससे लोगों के आने-जाने के लिए आवागमन के रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। इससे पशुधन के सामने चरने की समस्या खड़ी हो जाती है। इस दौरान किसान ऊदाराम कासनियां, रामत अली, तगु खां, कालू खां, असुबे खां, ओमप्रकाश, लक्ष्मणराम, डूंंगरराम, राजूराम, अली खां, राकेश, बलराम सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

इन क्षेत्रों में कर रहे अवैध काश्त
क्षेत्र में लूणखां, सतासर, मोतीगढ़, राजासर भाटियान, महादेववली, खारवाली, डंडी सहित दर्जनों चकों में अवैध काश्त की जा रही है। इस संबंध में जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी को भी अवगत करवाया गया है। किसानों ने मांग की है कि जल्द कार्रवाई कर अवैध काश्त को रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अवैध खनन को लेकर अधिकारी मौके पर पहुंचे
श्रीकोलायत. उपखंड के गुड़ा गांव के पास जोगिरा तालाब के पायतन में अवैध खनन को लेकर पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों का विरोध चल रहा है। मंगलवार को राजस्व तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंचे और मौके हुए खनन सहित बरसाती नदी-नालों का निरीक्षण किया। तहसीलदार के मौके पर पहुंचने की जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तहसीलदार के सामने खनन और बरसाती नदी-नालों में हो रहे अवरोध काे लेकर विरोध जताया। इस तहसीलदार ने निष्पक्ष जांच करवाकर गलत तरीके हो रहे खनन को रोकने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वीएसएलपी कम्पनी और आरआर कम्पनी द्वारा नदियों के बहाव को रोककर किसानों के खेतों में जा रहे पानी में अवरोध पैदा कर रहे हैं। ग्रामीण भोजनाथ ने बताया कि बरसाती नदियों के बहाव के अवरोध की वजह से चक बंधा दो में जा रहे पानी में रुकावट पैदा हो रही है, जिससे खेजड़ी सूख रही है। वहीं बारानी चना व सरसों की फसल से वंचित होना पड़ रहा है।