9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां सरकारी भूमि से जिप्सम निकालकर हो रहे मालामाल

खाजूवाला के चक 6 एसजेएम बी में जिप्सम का अवैध खनन, शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी

2 min read
Google source verification
यहां सरकारी भूमि से जिप्सम निकालकर हो रहे मालामाल

यहां सरकारी भूमि से जिप्सम निकालकर हो रहे मालामाल

खाजूवाला. खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम खनन माफिया के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। यहां जिप्सम माफिया सरकारी भूमि से बेखौफ जिप्सम निकालकर मालामाल हो रहे हैँ और शिकायत करने वालों को फोन से जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। खाजूवाला क्षेत्र में सरकारी जमीनों से जिप्सम का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।

खाजूवाला के चक 6 एसजेएम बी में अवैध रूप से जिप्सम का खनन किया जा रहा है। यहां सरकारी आराजीराज भूमि से जिप्सम निकालकर लीज की आड़ में रवन्ना काटकर जिप्सम फैक्ट्रियों तक पहुंचा रहे हैं। चक 6 एसजेएम बी से जिप्सम निकालकर जिप्सम माफिया चक 17 एलकेडी बी में अवैध रूप से जिप्सम की डंपिंग कर रहे हैं। यहां एक खनन लीज स्वीकृत थी जो सितंबर 2022 में समाप्त हो गई। सरकारी भूमि से जिप्सम निकालकर 16 एलकेडी के नाम से रवन्ना काटकर जिप्सम को फैक्ट्रियों तक पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिप्सम माफिया अब धमकी देने पर उतारू हो गए है। वहीं अवैध जिप्सम खनन की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। यह माफिया अब खेतों से रास्ता लेने के लिए धमकी देने लगे हैं तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अवैध जिप्सम की शिकायत पूर्व में मौखिक रूप से प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को की गई थी।

ग्रामीण राजेंद्र जाट ने बताया कि इस संबंध में थानाधिकारी छतरगढ़ को एक पत्र दिया। इसमें अवगत करवाया कि वह अपनी कृषि भूमि में फसलों में पानी लगाने का कार्य कर रहा था। तब 19 फरवरी को दोपहर एक बजे जिप्सम माफिया ने उसे फोन कर गाली गलौज की। उसे समझाने पर नहीं माना व धमकी दी कि उसके परिवार को घर में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार देगा। जब से धमकी मिली है तब से परिवार में भय का माहौल है। किसी भी प्रकार की अनहोनी उसके व परिवार के साथ घटित हो सकती है। वही पत्र में नामजद व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए है तथा मांग की है कि सख्त करवाई की जाए।

इस संबंध में उपखंड अधिकारी को शिकायत करने पर उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो अवैध जिप्सम माफिया ने सारा सामान हटा लिया। एसडीएम के वापस लौटते ही सरकारी भूमि से अवैध रूप से जिप्सम निकालने का कार्य फिर से शुरू कर दिया।