1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल की जमीन से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया

जिप्सम माफियाओं का हौसले बुलंद, कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष दी प्रदर्शन की चेतावनी

2 min read
Google source verification
सरकारी विद्यालय की जमीन में से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया

सरकारी विद्यालय की जमीन में से निकाल रहे थे जिप्सम, ग्रामीणों ने रोका तो धमकाया

खाजूवाला. खाजूवाला उपखंड के अंतर्गत दंतौर कस्बे से सटे बज्जू उपखंड क्षेत्र के चक 20, 22, 23 व 24 एसएमडी के में रास्तों व सरकारी संस्थानों की जमीनों में जिप्सम के अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

ग्रामीण पवन तर्ड, कुलदीप सिंह व तारासिंह सहित लोगों ने बताया कि चक 20, 22, 23 व 24 एसएमडी के चकों में आईसीएल कंपनी ने जिप्सम खनन का टेंडर लिया है। इस कंपनी ने 23 एसएमडी में सरकारी विद्यालय में जिप्सम खनन करने के लिए जेसीबी लगाई। इसके बाद गांव वालों ने विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारियों तथा आरएसएमएम अधिकारी ने गांव के लोगों को धमकाया और विद्यालय परिसर से जिप्सम खनन कर दिखाने की धमकी भी दी।

इसके बाद जब पुलिस को बुलाया तो पुलिस प्रशासन भी अधिकारियों से बात कर वापस चले गए। जब गांव के लोगों ने सरकारी विद्यालय में खनन को बंद करवाने की कोशिश की तो कंपनी के कर्मचारियों ने मुकदमा दर्ज करवाकर कंपनी के कार्य में बाधा डालने की धमकी दी। इस कंपनी ने किसानों के खेतों में सरकारी रास्तों पर गड्ढे कर दिए हैं। आरएसएमएम के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पूर्व में जिन खेतों में जिप्सम खनन किया गया है।

उन खेतों की अभी तक किसी किसान को एनओसी प्रदान नहीं की है। बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा आनाकानी की जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कंपनी से चकों के रास्तों को लेवलिंग व सभी खालों पर पुलिया बनवाई जाए। वही सरकारी विद्यालय में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाएं व इस कंपनी पर सरकारी संस्थानों से अवैध खनन का मुकदमा दर्ज करवाकर इस कंपनी का टेंडर खारिज किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण मिलकर सड़क पर जाम लगा कर धरना प्रदर्शन करेंगे।