18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन भूमि से निकाल रहे थे जिप्सम, शिकायत के बाद पकड़े

illegal gypsum mining: आए दिन हो रहा जिप्सम का अवैध खनन, ग्रामीणों ने शिकायत की तो जागे जिम्मेदार अधिकारी, कार्रवाई के नाम पर की खानापूर्ति

2 min read
Google source verification
वन भूमि में से निकाल रहे थे जिप्सम, शिकायत के बाद पकड़े

वन भूमि में से निकाल रहे थे जिप्सम, शिकायत के बाद पकड़े

खाजूवाला. खाजूवाला क्षेत्र में वन-विभाग, अराजीराज तथा कई किसानों की जमीनों में जिप्सम का भण्डार है, जिससे इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जिप्सम माफिया सक्रिय है। हालांकि वन-विभाग व प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन कुछ दिन शांत रहनके के बाद अब फिर से माफिया सक्रिय हो गए। इस पर वन-विभाग व पुलिस ने मंगलवार को माधोडिग्गी क्षेत्र में कार्रवाई की। मंगलवार को पुलिस ने पांच ट्रक पकड़े। इनमें से तीन ट्रक थाना परिसर में खड़े करवाए गए। वहीं दो ट्रक थाने के बाहर खड़े थे, लेकिन कार्रवाई चार ट्रकों पर की गई है।

यहां चल रहा है खनन
क्षेत्र के माधोडिग्गी के 11 पीकेजेडी, 14 पीकेडी, 15 केजेडी व नौसेरा आदि स्थानों पर वन-विभाग की भूमि से पिछले कुछ दिनों से जिप्सम का अवैध खनन चल रहा था। इस पर ग्रामीणों द्वारा वन-विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस को सोमवार देर रात सूचना की गई। मंगलवार सुबह दूरभाष पर शिकायत की तो कार्रवाई अमल में लाई गई।

ट्रकों में निकाल ले गए जिप्सम
ग्रामीणों ने बताया कि माधोडिग्गी के पीकेडी में वन-विभाग की बेरियांवाली रेंज व 15 केजेडी क्षेत्र में वन-विभाग की दंतौर रेंज में जिप्सम का खनन किया जा रहा है। सोमवार रात्रि को पीकेडी क्षेत्र से करीब 60 ट्रकों में जिप्सम भरकर परिवहन किया गया। मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक जिप्सम का खनन किया जा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस व वन-विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

यह की गई कार्रवाई
खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिप्सम की खनन की शिकायत मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो यहां से तीन जिप्सम से भरे ट्रक व एक खाली ट्रक तथा एक जेसीबी को जब्त किया है। वहीं वन-विभाग द्वारा मौके से एक ट्रक को जब्त किया है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

स्टे की आड़ में खनन
खाजूवाला के माधोडिग्गी पीकेडी व 15 केजेडी क्षेत्र में वन-विभाग की जमीनें है। इस पर दोहरे आवंटन का मामला है। इसमें किसानों ने स्टे लाकर यहां काबिज है। इनमें जिप्सम का भण्डारण है। यहां न्यायालय के स्टे की आड़ में जिप्सम खनन किया रहा है। वहीं बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।

इनका कहना है
खाजूवाला के 11 पीकेडी वन-विभाग की बेरियांवाली रेंज के अंतर्गत अवैध खनन की शिकायत मिली। इस पर मौके पर पहुंचकर एक जिप्सम से भरी गाड़ी जब्त की है। इसके खिलाफ वन-विभाग ने मामला दर्ज किया है।
सुरेन्द्रपाल मीणा, कार्यवाहक क्षेत्रीय रेंज अधिकारी, बेरिवांवाली।

खाजूवाला के 11 पीकेडी क्षेत्र से जिप्सम के अवैध खनन की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जिप्सम से भरे तीन ट्रक, एक खाली ट्रक व एक जेसीबी को जब्त किया है।
अरविन्द्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी, खाजूवाला।