
mining
बीकानेर. बजरी का अवैध खनन और ढुलाई का खेल बंद नहीं हो रहा है। पुलिस और खनिज विभाग बजरी माफिया पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। ट्रकों में दिन में खानों से अवैध रूप से बजरी भरी जाती है और उन्हें रात को रवाना किया जाता है।पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ट्रकों में गुरुवार को भी अवैध रूप से बजरी लाई गई।
पुलिस व खनिज विभाग ने एेसे १२ ट्रक जब्त किए। बुधवार को भी २० ट्रक पकड़े थे। खनिज विभाग के अधिकारियों की मानें तो गुरुवार को महाजन में तीन, लूणकरनसर में एक तथा पूगल में आठ ट्रक अवैध रूप से बजरी लाते जब्त किए गए। इनमें से ५ ट्रक चालकों ने साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना अदा कर अपने ट्रक छुड़वाए।
मालिकों पर कार्रवाई नहीं: खनिज विभाग बजरी का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई कर रहा है, लेकिन बजरी लीजधारक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बजरी का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही लीजधारकों पर शिकंजा कसा जाएगा।
जारी रहेगी कार्रवाई
बजरी के अवैध खनन और ढुलाई करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बुधवार और गुरुवार को ३२ ट्रक जब्त किए गए हैं। जल्द ही लीजधारकों के खिलाफ अभियान चलाकर थानों में मामला दर्ज करवाया जाएगा।
मनीष वर्मा, खनिज अभियंता
गैंग भी बनाई
जानकारों की मानें तो बजरी का अवैध खनन और ढुलाई करने वाले बजरी माफियाओं ने इस खेल को अंजाम देने के लिए गैंग तैयार की है। गैंग में शामिल लोग बजरी की अवैध गाडि़यों की टोह लेते हैं और उन्हें निकालने के लिए गाडि़यों के आगे चलकर रैकी भी करते हैं।
नहर में युवक का शव मिला
बीकानेर. हुसनसर नहर में गुरुवार को एक युवक का शव मिला। बाद में पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। बीछवाल थाना पुलिस के अनुसार नहर के पास एक पर्स मिला था, जिसमें रखे आधार कार्ड के पते पर परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने उसे पहचाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक ने काले रंग का कच्छा, टी-शर्ट तथा दाहिने हाथ में चांदी की अंगूठी पहनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
10 Aug 2018 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
