20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद खानों में बजरी का अवैध खनन! राजमार्ग पर भी डम्पर चालक से एक लाख का जुर्माना वसूला

न्यायालय की रोक के बावजूद जिले में बजरी का अवैध रूप से खनन हो रहा है। पुलिस व खान विभाग सख्ती बरत रहा है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Illegal mining of gravel

Illegal mining of gravel

बीकानेर. न्यायालय की रोक के बावजूद जिले में बजरी का अवैध रूप से खनन हो रहा है। पुलिस व खान विभाग सख्ती बरत रहा है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है। एेसे में रात के अंधेरे में खनन व परिवहन किया जा रहा है। बंद पड़ी खानों में खनन माफिया एलएनटी जैसी आधुनिक मशीनों से बजरी निकाल कर चांदी कूट रहा है।

इसमशीन से चंद मिनटों में बजरी खोद कर डम्पर लोड कर लेते हैं। मंगलवार को खनिज विभाग के अधिकारियों ने लूणकरनसर तहसील के हंसेरा गांव में अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहां से एलएनटी मशीन सहित तीन वाहन जब्त किए गए।

अधीक्षण खनि अभियंता (सतर्कता) जाकिर हुसैन शेख ने बताया कि हंसेरा गांव में अवैध रूप से बजरी खनन की सूचना मिली थी। इस पर फोरमैन माधवी शर्मा एवं लूणकरनसर पुलिस को साथ लेकर हंसेरा गांव में दबिश दी गई। वहां किशनलाल कुलडिय़ा की लीज पर बजरी का खनन किया जा रहा था।

खेत में एक एलएनटी मशीन से बजरी की खुदाई की जा रही थी और दो डम्पर बजरी से भरे हुए खड़े थे। यहां से मशीन व अन्य वाहन जब्त कर लूणकरनसर थाने में खड़े करवा दिए गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले राजमार्ग पर एक डम्पर बजरी ले जा रहा था। उसके चालक से एक लाख दस हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

खनन की आज करेंगे गणना
शेख ने बताया कि न्यायालय की रोक के बावजूद लीज पर खान है और खनन किया जा रहा है तो वह भी अवैध माना जाता है। हंसेरा गांव में भी बजरी खनन अवैध रूप से हो रहा था। यहां निकाली गई बजरी की गणना बुधवार को की जाएगी।

देरी से चेत रहा खनिज विभाग
जिले में बजरी का अवैध खनन हो रहा है। रात के अंधेरे में ट्रकों, डम्परों में बजरी भर कर लाई जा रही है। पुलिस व खनिज विभाग प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिले में बजरी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर 'राजस्थान पत्रिका ने १५ अक्टूबर को 'रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा बजरी का अवैध परिवहनÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जिला, पुलिस व खनिज विभाग का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद पुलिस व खनिज विभाग चेता और एक-दो कार्रवाई कर रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग