16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थमा अवैध रिफिलिंग का काम, खुलेआम वाहनों में भरी जा रही गैस

कई जगहों पर खुलेआम वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार करने वालों के ऊंचे रसूखात के चलते जिला व रसद विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

2 min read
Google source verification
नहीं थमा अवैध रिफिलिंग का काम, खुलेआम वाहनों में भरी जा रही गैस

नहीं थमा अवैध रिफिलिंग का काम, खुलेआम वाहनों में भरी जा रही गैस

जिले में अवैध रूप से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और गैस रिफिलिंग का काम थम नहीं रहा है। हालात यह हैं कि अब भी कई जगहों पर खुलेआम वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार करने वालों के ऊंचे रसूखात के चलते जिला व रसद विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। नतीजतन शहर में अभी 10 से 12 जगहों पर खुलेआम गैस रिफिलिंग का काम हो रहा। जानकारी के अनुसार, गंगाशहर थाना इलाके के सिने मैजिक रोड पर एक दुकान में शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम हो रहा था। यहां बैठा एक व्यक्ति ऑटोरिक्शा में गैस रिफिल कर रहा था। गैस रिफिल कराने के लिए ऑटो कतार में खड़े थे। दुकानदार को जैसे ही शक होता कि कोई उसे वॉच कर रहा है, वह गैस रिफिल करना बंद कर देता। इसी तरह नोखा रोड, जयपुर राेड पर हल्दीराम प्याऊ से पहले, भुट्टों का चौराहा, हनुमानहत्था में अब भी अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का धंधा चोरी-छिपे किया जा रहा है।

अभियान का आधा-अधूरा असर

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक की ओर से अवैध गैस रिफिलिंग एवं भंडारण के खिलाफ 23 व 27 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेंजभर में केवल आठ कार्रवाई की गई। बीकानेर के गंगाशहर, कोतवाली, हनुमानगढ़ के नोहर व भादरा एवं अनूपगढ़ थाने में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी एवं अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पांच जनों को गिरफ्तार किया और 195 सिलेंडर जब्त किए गए हैं।

केवल खानापूर्ति की गई

पुलिस और रसद विभाग ने शहर में केवल खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की है। हकीकत में सख्ती नहीं की जा रही है। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले अब भी बेखौफ अपना काम कर रहे हैं। इससे स्पष्ट पता चला है कि इस पूरे खेल में एजेंसी, डिलीवरी, रसद विभाग एवं अवैध रूप से रिफिलिंग करने वाले सबकी मिलीभगत है। जिला व पुलिस प्रशासन ने भी महज खानापूर्ति के लिए अभियान चलाकर इतिश्री कर ली है।