7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट परीक्षा में चप्पल’ से माथे पर पड़ा रहा बल, विशेष निगाह, बाल भी खुलवाए

बीकानेर रीट परीक्षा कड़ी सुरक्षा

3 min read
Google source verification
reet exam

रीट परीक्षा कड़ी सुरक्षाबीकानेर मेंअभ्यर्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सका। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ रही। बीकानेर में रीट की परीक्षा देने के लिए महारानी स्कूल में लगी कतार, परीक्षार्थियों की जांच करते पुलिसकर्मी परीक्षार्थियों को प्रवेश देने से पूर्व गेट पर उनकी गहन जांच की गई। इसके बाद उनके फोटो खींचकर बायोमेट्रिक मशीन से फिंगरप्रिंट मिलान किया गया। फोटो नौशाद अली।

reet exam

देरी से पहुंचे परीक्षार्थी हुए निराशबीकानेर में परीक्षा शुरू होने का समय सुबह दस बजे निर्धारित किया हुआ है। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश देना था। इसके बाद भी कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे। वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं वीक्षकों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। परीक्षार्थी गिड़गिड़ाए भी,उसके 7 मिनट बाद एक बीकानेर गंगा शहर निवासी महिला अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंची। मगर प्रवेश नहीं दिया फोटो नौशाद अली

reet exam

मामूली सी लापरवाही से एक साल की मेहनत पर फिरा पानीबीकानेर में रीट परीक्षा महारानी स्कूल आयोजित रीट परीक्षा का समय 9 बजे तक प्रवेश का था। निर्धारित समय पर गेट बंद हो गया उसके 7 मिनट बाद एक बीकानेर गंगा शहर निवासी महिला अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंची। मगर प्रवेश नहीं दिया गया रीट परीक्षा के लिए एक अभ्यर्थी ने साल भर मेहनत की। जब वह चूरू से यहां परीक्षा देने आया तो गलती से दूसरे परीक्षा केंद्र पर चला गया। जबकि उसका मूल सेंटर महारानी स्कूल था। वह चला गया महारानी कॉलेज फोटो नौशाद अली

reet exam

हौसले की उड़ान।बीकानेर में शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रीट की परीक्षा देने जाते हुए निशक्त परीक्षार्थी। फोटो. नौशाद अली।

reet exam

बीकानेर में गुरुवार को 45 परीक्षा केन्द्रों पर रीट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सका। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ रही। बीकानेर में रीट की परीक्षा देने के लिए महारानी सुदर्शना महाविधालय में लगी कतार, परीक्षार्थियों की जांच करते फोटो नौशाद अली।

reet exam

रीट परीक्षा कड़ी सुरक्षाबीकानेर में गुरुवार को 45 परीक्षा केन्द्रों पर रीट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सका। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ रही। बीकानेर में रीट की परीक्षा देने के लिए महारानी सुदर्शना महाविधालय में लगी कतार, परीक्षार्थियों की जांच करते पुलिसकर्मी फोटो नौशाद अली।