
खुले ट्रांसफार्मर
लूणकरनसर. तहसील के ग्राम सोढ़वाली में विद्युत निगम की उदासीनता से आम गुवाड़ में खुला पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका बनी हुई है। गांव के श्रवण कुमार कायल ने बताया कि गांव के आम गुवाड़ में विद्युत निगम द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर के चारदिवारी व तारबंदी नहीं होने से खुला पड़ा है तथा बिजली के तार अस्त-व्यस्त रूप से लटक रहे है।
ऐसी स्थिति में कई बार हवा के झौंके से तारों के आपस में टकराने से जलते रहते है। ऐसी स्थिति में दिनभर गुवाड़ में सैकड़ों की तादाद में पशुधन खड़ा रहता है तथा हादसे की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने निगम के अधिकारियों को अवगत करवाकर चारदिवारी या तारबंदी करने का आग्रह किया है।
खुले ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका
काकड़ा. विद्युत निगम की अनदेखी के चलते कई जगहों पर ट्रांसफार्मर खुली जगहों पर लगे हुए हैं और इनकी ऊंचाई बहुत कम होने से कोई भी अनजाने कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। पूर्व में भी इसमें कई बार आग लग चुकी हैं। गौरतलब है कि वार्ड नम्बर छह में जहां पर यह ट्रांसफार्मर लगा हुआ हैं।
उसी रास्ते पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दक्षिण स्थित होने से छात्रों की आवाजाही बनी रहती हैं। जिससे हर समय हादसे की आशंका रहती हैं। आवारा पशु भी इधर उधर विचरण करते रहते हैं। ग्रामीणों ने विद्युत निगम से
इसके चारों ओर कंटीली तार लगाने की मांग की हैं।
समर्थन मूल्य पर पुन: खरीद शुरू हो
लूणकरनसर. सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की दुबारा ऑनलाइन खरीद शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस के खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तेजाराम धतरवाल ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में अवगत करवाया है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में शुरू हुई समर्थन मूल्य खरीद में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने से बीकानेर समेत लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, छतरगढ़, कोलायत, खाजूवाला आदि
तहसीलों के किसानों को पूरा फायदा नहीं मिला है तथा किसानों की उपज घरों में पड़ी है। ऐसी स्थिति में बाजार में मंदे भाव के चलते प्रति क्विंटल एक हजार रुपए से ज्यादा नुकसान हो रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को भी खरीद के मुद्दे को लेकर अवगत करवाया है।
खरपतवारनाशी पर अनुदान
श्रीडूंगरगढ़. कृषि विभाग द्वारा कृषकों को गेंहू फसल में खरपतवारनाशी अनुदान पर सहकारी समिति के माध्यम से दिलवाया जाएगा। इसके कृषक को अपने सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी व पंचायत समिति में स्थित किसान सेवा केन्द्र कार्यालय से फार्म भरवा कर जमा करवा सकता है।
अधिकतम दो हैक्टेयर फसल हेतु खरपतवारनाशी प्राप्त कर सकता है। सहायक कृषि अधिकारी बनवारी लाल सैनी ने बताया कि कृषक अपने आधार कार्ड व कुएं के बिल की छाया प्रति के साथ फार्म भर कर खरपतवारनाशी अनुदान प्राप्त कर सकेगा।
Published on:
28 Dec 2017 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
