
चिकित्सक दम्पती के घर पहुंची आयकर टीम
बीकानेर. आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को पवनपुरी रोड स्थित एक चिकित्सक दम्पती के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू की। पेशे से चिकित्सक पति गेस्ट्रोलॉजी और पत्नी पीबीएम अस्पताल की प्रसूता विभाग में कार्यरत है। सोमवार शाम को शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चल रही थी। आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों की माने तो चिकित्सक के घर कई प्रकार की जांचें भी की जाती थी। चिकित्सक दम्पती के नए मकान का हाल ही में उद्घाटन हुआ था।
बताया जाता है कि पिछले महीनों से चिकित्सक दम्पती के यहां पहुंचने वाले मरीजों की संख्या और मरीजों को लिखी जाने वाली दवाइयों की पर्चियों पर आयकर विभाग के अधिकारी नजर रखे हुए थे। देर शाम शुरू हुई कार्रवाई के बाद आस-पास के चिकित्सकों में भी हड़कम्प मच गया। आयकर विभाग के अधिकारियों की मानें तो चिकित्सक दम्पती के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों को जांच के दायरे में लिया गया है।
अभी और चलेगी कार्रवाई
आयकर सूत्रों की मानें तो विभाग के अधिकारी आने वाले दिनों में सर्वे की कार्रवाई को लगातार जारी रखेगा। बताया जाता है कि अधिकारी पिछले कुछ महीनों से लगातार कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयारी में जुटे थे।
Published on:
05 Feb 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
