23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: राजस्थान में एयरफोर्स का लड़ाकू ‘मिग-21’ क्रैश, पायलट सुरक्षित- एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर

भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 के क्रैश होने की खबर से हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Air Force Mig-21 fighter plane crash near Bikaner

बीकानेर।

राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 (Indian Air Force Fighter Plane Mig-21) के क्रैश होने की खबर से हड़कंप मच गया। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार शोभासर क्षेत्र के पास विमान के क्रैश होने की लोकेशन सामने आई है। इस सूचना पर एयरफोर्स के अधिकारी फ़ौरन मौके पर पहुँच गए। राहत की बात ये है कि विमान का पायलट सुरक्षित बताया गया है।

ये हुआ हादसा
वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार वायु सेना का एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान राजस्थान में बीकानेर के निकट नाल में दुर्घटनागस्त हो गया लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। मिग-21 लड़ाकू विमान ने शुक्रवार दोपहर को नाल वायु सैनिक अड्डे से नियमित मिशन पर उडान भरी थी लेकिन यह कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में गड़बड़ी का पता चलते ही पायलट ने पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी।

प्रवक्ता ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चला है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने गत 27 फरवरी को भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने आये पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मिग-21 विमान से ही मार गिराया था।

लगातार हो रहे प्लेन क्रेश
उल्लेखनीय है कि लगभग 30 दिनों में भारत के 6 प्लेन क्रैश हुए हैं। हाल ही बेंगलुरु में एरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकरा गए थे, जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी।