18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे वर्कशॉप के लिए बीजी कोच का काम बना सपना, 45 कार्मिक होंगे सेवानिवृत्त, नहीं किए नए भर्ती

वर्कशॉप में आज भी मीटर गेज की ट्रेनों के डिब्बों की मरम्मत की जाती है।

2 min read
Google source verification
railway workshop

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के लालगढ़ स्थित वर्कशॉप के लिए ब्रॉडगेज पेसेंजर ट्रेनों के कोच की मरम्मत का कार्य सपना बनकर रह गया है। वर्कशॉप में आज भी मीटर गेज की ट्रेनों के डिब्बों की मरम्मत की जाती है।

एक अर्से से ब्रॉडगेज कोच मरम्मत कार्य की मांग उठती रही है, पिछले दिनों निरीक्षण के लिए बीकानेर आए महाप्रबंधक ने साफ कर दिया कि आने वाले समय में वर्कशॉप में ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेन के कोच की मरम्मत का कार्य नहीं होगा। दूसरी ओर रिक्त पदों की बढ़ती संख्या से भी संकट की स्थिति खड़ी हो रही है।

एक माह में 75 वेगन
वर्कशॉप में वर्तमान में ब्रॉडगेज के वेगन व बोगी का कार्य होता है। इसमें एक माह में 75 वेगन की मरम्मत कर उनको तैयार किया जाता है। मीटर गेज ट्रेनों के चार से पांच कोच की मरम्मत ही एक माह में होती है। पूर्व में 30 से 35 मीटर गेज कोच तैयार किए जाते थे, अब इसका काम कम हो गया है।

इसके साथ ही एक माह में बड़ी लेन की मालगाड़ी की 120 बोगियां (व्हील) की मरम्मत होती है।
रेल प्रबंधन ने 60 करोड़ रुपए का बजट वर्कशॉप को दिया था, ताकि वर्तमान में चल रहे कार्य का विस्तार किया जा सके। इसमें वेगन, बोगी व मीटर गेज कोच मरम्मत का कार्य है। इस राशि से गहन मरम्मत कार्य कराया जाएगा। नया काम कोई नहीं मिला है।

हर माह सेवानिवृत्त
वर्कशॉप में वर्तमान करीब 700 कार्मिक कार्यरत है, लेकिन हर माह सेवानिवृत्त होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक 45 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वहीं नई भर्ती नहीं हो रही है। करीब सवा दो सौ पद रिक्त बताए जा रहे हैं।

काम के लिए बजट
वर्कशॉप में आवधिक गहन मरम्मत का कार्य चलेगा। इसके लिए बजट आवंटित हो चुका है। आवश्यक आधारभूत ढांचे में परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में वेगन, मीटर गेज कोच मरम्मत का कार्य चल रहा है।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर

रिक्त पद भरने की दरकार
संगठन स्तर पर रिक्त पदों को भरने की मांग लगातार करते आ रहे हैं। वर्कशॉप में बड़ी संख्या में पद रिक्त है, हर माह कर्मचारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में नई भर्ती करनी चाहिए। उसके बाद ही नए काम की उम्मीद की जा सकती है।
रमजान अली, शाखा सचिव, एनडब्लूआरईयू