19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

smart phone yojana : उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त से शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन

उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन

श्रीडूंगरगढ़. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त से शुरू होगा। प्रथम चरण में सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत चिरंजीवी परिवारों की पात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया जाएगा। क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय मोमासर सहित राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत चिरंजीवी योजना में पात्र छात्राओं को फोन दिए जाएंगे।

महाविद्यालय प्राचार्य महावीर नाथ ने बताया कि छात्राओं को फोन पर निमंत्रण मिलने पर निर्धारित शिविर स्थल पर पहुंचे और अपना नवीनत्तम पासपोर्ट साइज फोटो, जनआधार कार्ड व आधार कार्ड की मूल के साथ एक-एक फोटो प्रति साथ में लेकर आए। यदि छात्रा की आयु 18 वर्ष से कम हो तो परिवार के मुखिया जनआधार के अनुसार लेकर आए। जनआधार कार्ड में आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज होना आवश्यक है।

जागरुकता बैठक में महिलाओं की रही सहभागिता
नोखा. कस्बे में चल रही पेयजल परियोजना के साथ अन्य कार्यों की जानकारी, जागरूकता और सहयोग के लिए सामुदायिक विकास एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत बुधवार को राठी राउमावि में जागरुकता बैठक हुई। इसमें अशोक देवड़ा ने महिलाओं को योजना के कार्यों की जानकारी दी और जल संरक्षण के बारे में बताया। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना पारीक, आशा कार्यकर्ता राजू स्वामी, सहायिका राज कंवर, एसओटी मनोज पंचारिया, मदीना, खेतू देवी, कुनता, गायत्री, संतोष, रेखा, सुमन, मोनिका, श्यामा, अनिता, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग