8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर में दस स्थानों पर और खुलेगी इंदिरा रसोई

इंदिरा रसोई योजना - स्थान चयन के लिए निगम शुरू करेगा कवायद  

2 min read
Google source verification
शहर में दस स्थानों पर और खुलेगी इंदिरा रसोई

शहर में दस स्थानों पर और खुलेगी इंदिरा रसोई

बीकानेर. जरुरतमंद लोगों को बहुत ही कम शुल्क पर दोनो समय गर्म व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का अब और विस्तार होगा। निगम क्षेत्र में अब दस और स्थानों इंदिरा रसोई शुरू होगी। इनके साथ शहर में संचालित होने वाली इंदिरा रसोई की संख्या बीस हो जाएगी। वर्तमान में दस स्थानों पर इंदिरा रसोई का संचालन हो रहा है, जहां 8 रुपए प्रति थाली के अनुसार भोजन उपलब्ध हो रहा है। दस और स्थानों पर इंदिरा रसोई प्रारंभ करने के लिए स्थान चयन को लेकर निगम ने कवायद शुरू करने की तैयारी की है। जिले की देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा पालिका क्षेत्रों में एक-एक इंदिरा रसोई संचालित हो रही है।

इन स्थानों पर हो रहा संचालन

नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में आश्रय स्थल बीछवाल प्राइवेट स्टैण्ड, आश्रय स्थल बीछवाल फायर स्टेशन, आश्रय स्थल रेलवे स्टेशन आश्रय स्थल सेटलाइट अस्पताल, पीबीएम अस्पताल परिसर, रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर, फल, सब्जी मंडी मुख्य द्वार के पास, अमरेश्वर महादेव मंदिर हर्षोलाव तालाब में आश्रय स्थल, विराट नगर उदयरामसर, रीको ऑफिस के पास औद्योगिक क्षेत्र में रसोई का संचालन हो रहा है।

प्रति थाली में यह भोजन

इंदिरा रसोई योजना के तहत संचालित हो रही इंदिरा रसोई में भोजन में चपाती, दाल, सब्जी, आचार शामिल होते है। भोजन प्रति थाली में 00 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार दिया जा रहा है।

जिले में 24 इंदिरा रसोईयां प्रस्तावित

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट घोषणा की अनुपालना में नवीन इंदिरा रसोईयां प्रस्तावित की गई है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति इंदिरा रसोई योजना को पत्र लिखा है। बजट घोषणा अनुसार जिले में 24 नवीन इंदिरा रसोईयां प्रस्तावित की गई है। इनमें 10 नगर निगम क्षेत्र में है। जबकि नगर पालिका देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में एक-एक तथा कोलायत (बस स्टैण्ड ), बेरियावाली ( बस स्टैण्ड ), सारुण्डा ( बस स्टैण्ड ), पूगल (बस स्टैण्ड ), लूनकरणसर ( सीएचसी), नापासर ( सीएचसी ), पांचू (सीएचसी ) , जसरासर (सीएचसी ) , मोमासर ( सीएचसी ), कालू (सीएचसी ) , कपिल मुनि आश्रम ( पर्यटक ) में एक -एक इंदिरा रसोई प्रस्तावित की गई है।

इंदिरा रसोई - एक िस्थतिइंदिरा रसोई योजना प्रारंभ - 20 अगस्त 2020

नगर निगम क्षेत्र में िस्थत इंदिरा रसोई - 10निगम क्षेत्र में इंदिरा रसोई योजना से लाभान्वित - 33 लाख से अधिक लाभार्थी

जिले की पालिका क्षेत्रों में संचालित रसोई - 03