महाजन. मंडल रेल प्रबन्धक ए.के. दुबे ने बुधवार को महाजन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई अनियमितताएं मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई। सुबह करीब पौने ग्यारह बजे विशेष रेलगाड़ी से महाजन पहुंचकर डीआरएम ने करीब पौने घण्टे तक स्टेशन का अवलोकन किया। इस दौरान रेलवे भूमि की निशानदेही के लिए कोई दीवार व पिल्लर आदि नहीं लगाने पर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान रेलवे परिसर में बने उच्च जलाशय पर भी पेयजल भण्डारण की क्षमता सहित अन्य सूचनाएं नहीं लिखी होने व दो साल से सफाई नहीं होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। डीआरएम ने हाल ही किए पौधारोपण की भी पर्याप्त सुरक्षा आदि नहीं होने पर अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर छाया, पानी सहित अन्य यात्री सुविधाओं का भी जायजा लेकर दिशा-निर्देश दिए।
डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को एक माह के अन्दर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। संकल्प संस्थान व रेलवे स्टेशन क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने रेलगाडिय़ों के ठहराव व आरक्षण सुविधा के लिए डीआरएम को ज्ञापन सौंपे। ग्रामीणों ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में अमानक सामग्री लगाने व घटिया स्तर का कार्य की शिकायत भी की। डीआरएम ने सहायक अभियंता को मामले की जांच के निर्देश दिए।