
राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्यूकेशन और आरएसवी ग्रुप द्वारा आयोजित गूंज का शुभारम्भ सोमवार को पेन्टिंग प्रतियोगिता से हुआ।

विभिन्न विद्यालयों में एक साथ हुई इस प्रतियोगिता में तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने खुबसूरत चित्र बनाए।

विद्यार्थियों ने प्रकृति स्थापत्य, स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षण करने के संदेशों को भी अपने चित्र में शामिल किया।

उनका उत्साह चरम पर था। प्रतियोगिता आरएसवी व्यास कॉलोनी, तोलाराम बाफना एकेडमी, द स्टेपिंग स्टोन, विक्टोरियस पब्लिक स्कूल, एलकेएस जैन, बाल निकेतन, आरएनआरएसवी, आर्यन पब्लिक स्कूल, सहित विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गई।

कार्यक्रम बंसल क्लासेज के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रहा है। गूंज के रेडियो पार्टनर 95 एफएम तड़का है।