
ऊंट नृत्य व करतब देख रोमांचित हुए सैलानी
बीकानेर. ढोल व लोकसंगीत की स्वरलहरियों पर नाचते सजे-धजे ऊंट, ऊंटों पर बैठे रौबिले व भारतीय परिधान में सजे देशी और विदेशी सैलानी, दो जलते अंगारे, दो टांगों को अपने कद से ऊंचा उठाकर करतब दिखाते ऊंटो्ं को देखकर करणी स्टेडियम में बैठा हर दर्शक रोमांचित हो उठा। यह सारा नजारा शनिवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन व मुख्य कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों के सामने आया। जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, बीएसएफ के मेजर जनरल जे.एस.नंदा, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने तिरंगे गुब्बारे तथा सफेद कपोत उड़ाकर किया। इसके बाद शुरू हुई ऊंटों के नृत्य, श्रृंगार, फर कटिंग आदि की प्रतियोगिताओं में हर कोई रोमांचित हो रहा था।
उत्सव के उद्घाटन सत्र के बाद सिख एलाई के बैग पाइपर बैंड ने देशभक्ति, लोक संस्कृृति के गीतों की स्वर लहरियां बिखेर कर उपस्थित पर्यटकों को आनंदित कर दिया।
जूनागढ़ से निकली शोभा यात्रा
उत्सव के उद्घाटन से पूर्व जूनागढ़ से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें दो दर्जन सजे संवरे ऊंटों ने अपने पैरों में बंधे हुए नेवरी, घुंघरू और पायल के साथ तथा ऊंटों पर बैठे रौबिले रवाना हुए। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राजस्थानी वेशभूषा में छात्राएं मंगलकलश लिए चल रही थीं। शोभायात्रा में अफ ्रीकी देश का नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोभा यात्रा को व्यवस्थित कर रहे थे।
Published on:
12 Jan 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
