
वर्तमान में रोहिंग्या को लेकर चल रहे मामले पर अभिनेता कबीर बेदी ने कहा कि रोहिंग्या भी एक इंसान है। इसके लिए सरकार को रोहिंग्या को लेकर कुछ हल निकालना चाहिए। बेदी ने रविवार को 'राजस्थान पत्रिका' से खास बातचीत में ये विचार प्रकट किए।
24 साल पहले फिल्म क्षत्रिय की शूटिंग के लिए आए थे बीकानेर
उन्होंने कहा कि बीकानेर में 24 साल पहले जेपी दत्ता की फिल्म क्षत्रिय की शूटिंग के लिए आया था। अब फिर से बीकानेर आने पर बहुत अच्छा लग रहा है। बीकानेर का जोश व स्वागत बेमिशाल है। उन्होंने बताया कि मेरी शुरुआत थियेटर से हुई। उसके बाद एडवरटाइजिंग फिल्म, टेलीविजन फिल्म करते-करते सभी एक्टिंग सीखता रहा। जो भी सीखा इस दौरान ही सीखा है।
कुछ भी परमानेंट नहीं
बेदी ने कहा कि पुरानी फिल्मों का दौर खत्म हो गया है, एेसा नहीं है। पुरानी फिल्में अब नए सिरे से बनने लगी हैं। पुरानी फिल्मों में हमें अच्छी फिल्में ही याद रहती हैं। उन्होंने कहा कि हर कलाकार अच्छा काम करना चाहता है और मेरी इच्छा है कि शाहजहां का रोल करूं।
बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंचने वाले पहले कलाकार हैं कबीर
कबीर ने कहा कि वे बॉलीवुड से हॉलीवुड़ पहुंचने वाले पहले कलाकार हैं। कबीर ने अमेरिका व यूरोप में कई फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड से वापस बॉलीवुड में आने पर भी उन्हें कई बार ऑडिशन देना पड़ा है। कबीर ने बताया कि जिंदगी में कुछ भी परमानेंट नहीं होता है।
संजय दत्त , चित्रांगदा, माही, दीपराज भी आए बीकानेर
फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर की शूटिंग के लिए अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री चित्रांगदा, अभिनेत्री माही गिल व अभिनेता दीपराज बीकानेर पहुंच गए हैं। वे यहां लालगढ़, लक्ष्मीनिवास पैलेस व गजनेर में शूटिंग में भाग लेंगे। संजय रविवार शाम बीकानेर पहुंचे। वहीं चित्रांगदा, माही व दीपराज दोपहर में पहुंचे। वे सोमवार से शूटिंग में भाग लेंगे।
Published on:
25 Sept 2017 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
