19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ महोत्सव : प्रतियोगिता में दिखेगी प्रतिभा, फेसबुक से भी जीत सकेंगे इनाम

राजस्थान पत्रिका व माहेश्वरी महिला समिति की ओर से करवा चौथ महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम २६ अक्टूबर को जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में दोपहर 3.30 बजे होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
karva chauth festival

karva chauth festival

बीकानेर . राजस्थान पत्रिका व माहेश्वरी महिला समिति की ओर से करवा चौथ महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम २६ अक्टूबर को जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में दोपहर ३.३० बजे होगा। समारोह में शामिल होने के लिए सभी समाज की महिलाएं, युवतियां रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

समिति की किरण झंवर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। प्रतियोगिता की इच्छुक युवतियां, महिलाओं ने मंगलवार को बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया। प्रतियोगिता से संबंधित सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लानी होगी। कार्यक्रम संयोजक रेखा लोहिया ने बताया कि करवाचौथ ब्यूटी चयन में ३ राउंड होंगे। अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए 9351205523, 9351103369 पर सम्पर्क करें।

आकर्षक गिफ्ट हैम्पर
विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिता विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे। गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे। पुरस्कार लोटस डेयरी, भीखाराम चांदमल एवं एम्बीलेंस बाय एकता द्वारा दिए जाएंगे। साथ ही गणपति ट्रॉफी हाउस की ओर से स्मृतिचिन्ह दिए जाएंगे।

इनमें दिखेगा हुनर
महिलाओं के लिए १६ शृंगार, करवाचौथ ब्यूटी, शृंगारित थाली, मेहंदी (पारम्परिक-आधुनिक), मिसेज करवाचौथ, मिट्टी का करवा, चलनी डेकोरेशन प्रतियोगिता होगी। फनी क्विज में हाथोंहाथ सवालों के जवाब देने पर पुरस्कार दिए जाएंगे। लक्की ड्रा में विजेताओं को लोटस डेयरी द्वारा विशेष गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे।

शेयर करें और जीतें इनाम
अपने जीवन साथी के साथ लिया गया फोटो आप पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। सबसे ज्यादा शेयर, लाइक वाली जोडिय़ों को आकर्षक उपहार मिलेंगे। इसके लिए दम्पति खिंचवाया सबसे यादगार फोटो दोनों के नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित bikaner@patrika.com मेल करें। साथ ही राजस्थान पत्रिका के फेसबुक पेज bikaner patrika को लाइक कर फोटो को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करवाएं।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग