
सजा करवों का बाजार, पसंद आ रही फैंसी थाली
त्योहारी सीजन को लेकर बाजारों में खरीदारी परवान पर है। सुबह 11 बजे से लेकर देर रात तक ज्वेलरी शोरूम, कपड़ों की दुकान, बाइक शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम तथा अस्थाई दुकानों में ग्राहक नजर आ ही जाएंगे। वहीं करवाचौथ की सतरंगी छटा बाजार की शोभा को निखारने का काम कर रही है। सबसे ज्यादा आर्टिफिशयल ज्वेलरी और मिट्टी से बने करवों की खरीद हो रही है। बाजार में भी करवों सहित अन्य सामानों की दुकानें सज गई है। जैसे-जैसे करवा चौथ पर्व पास आ रहा है, वैसे ही बाजार में करवा खरीदने की मांग बढ़ रही है। करवों के अलावा कई दुकानों में फैंसी थाली भी मिल रही है। गिफ्ट की दुकानों में मिलने वाली इन थाली के साथ फोटो फ्रेम, गिफ्ट, वुडन फ्रेम, आर्टिफिशियल फ्लॉवर की भी ग्राहक खरीद कर रहे हैं।
फैंसी करवों की अधिक मांग
40 साल से दुकान लगाने वाली मैना देवी ने बताया कि दो तरह के करवें तैयार किए गए हैं। इनमें एक करवा कोलायत की मिट्टी से बीकानेर में ही बन रहा है। वहीं फैंसी करवे गुजरात, नागौर, हनुमानगढ़ सहित अन्य जगहों से बिक्री के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि करवा खरीदने आने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा फैंसी करवों की मांग कर रही हैं। यही वजह है कि इस बार फैंसी करवे अधिक मंगवाए गए।
पसंद आ रही फोटो वाली थाली
इस बार बाजार में फोटो लगी थाली की मांग सबसे ज्यादा है। मुकेश भाटिया ने बताया कि इस बार करवाचौथ को लेकर 200 से अधिक फोटो लगी हुई थाली मंगवाई थीं, लेकिन दो दिनों में ही सभी बिक गए। इसको लेकर और थाली का आर्डर दिया गया है। इसके अलावा ग्राहक साधारण थाली की भी मांग कर रहे हैं। साथ ही वुडन कट फ्रेम और आकाश दीपक की भी काफी डिमांड है।
Published on:
31 Oct 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
