16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर के खाजूवाला में मंदिर से चुराए आठ छत्र व नकदी

theft-चक 8 केवाईडी के हनुमान मंदिर में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र से नकदी व चांदी के आठ छत्र चोरी करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
khajuwala bikaner- theft in temple

बीकानेर के खाजूवाला में मंदिर से चुराए आठ छत्र व नकदी

खाजूवाला. चक 8 केवाईडी के हनुमान मंदिर में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र से नकदी व चांदी के आठ छत्र चोरी करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि खाजूवाला के 8 केवाईडी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने लिखित रिपोर्ट दी कि बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर में दानपात्र, चांदी के 8 छत्र व नकदी रुपए चोरी कर ली। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। चोरी की घटना पर सरपंच प्रतिनिधि गुलाम मुस्तफा, सुनील कुमार, मालचंद पारीक, पंडित तिलोक शर्मा, भूराराम निम्बिवाल, सूरज सेन आदि ग्रामीणों ने नाराजगी जताकर चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।


दंतौर. मंडी के धोरा बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोर ताले तोड़कर छत्र, नकदी व पानी की दो मोटर चोरी कर ले गए। रामदेव मन्दिर समिति के सदस्य किशनलाल घोड़ेला ने बताया कि बुधवार रात को अज्ञात चोर धोरा बाबा रामदेव मन्दिर से ताला तोड़कर दानपत्र सहित करीब दो हजार रुपए, तीन चांदी के छत्र व पानी की दो मोटर चोरी ले गया है। हैड कास्टेबल विजय कुमार ने बताया की रामदेव मन्दिर में चोरी का देर शाम तक मुकदमा दर्ज नही हुआ है।