8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हंस चढ़ी मां आयी भवानी, सहाय करे सब देश की…

खेलनी सप्तमी - नागणीचीजी मंदिर में देवी मूर्ति की पूजा-अर्चना, फागोत्सव की धूम शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की निकली गेर, विभिन्न स्थानों पर प्रसाद के आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
हंस चढ़ी मां आयी भवानी, सहाय करे सब देश की...

हंस चढ़ी मां आयी भवानी, सहाय करे सब देश की...

बीकानेर.शहर में खेलनी सप्तमी से होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। रियासतकालीन परम्परा के तहत शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की ओर से बुधवार को मां नागणणीचीजी का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। मंदिर परिसर में भजनों और फाग गीतों का गायन हुआ। चंग पर थाप, नगाड़ा और ढोलक की संगत के बीच मां की स्तुती वंदना की गई। इस दौरान शाकद्वीपीय समाज के लोगों के साथ मरुनायक मंडल के सदस्यों ने भजन और स्तुतियां प्रस्तुत की।

नितिन वत्सस के अनुसार इस दौरान सुशील सेवग, पुरषोत्तम सेवग, गेवर चंद भादाणी, अजय कुमार देराश्री, मेघसा जोशी,दारसा जोशी,बलु जोशी, विष्णु सेवग,रघु जोशी, महेश गज्जानी, मनमोहन शर्मा आदि ने प्रस्तुतियां दी। नगाड़े पर रामजी सेवग, चिराग सेवग ने संगत की|। भजनों के अंत मे मंदिर प्रांगण में गुलाल उछालकर परंपरागत होली की शुरुआत हुई। देर रात गोगागेट से शाकद्वीपीय समाज की ओर से परम्परागत गेर निकाली गई। जो विभिन्न मार्गो से होती हुई सेवग चौक पहुंचकर सम्पन्न हुई। गेर के साथ परम्परागत रुप से होलका का आगाज हुआ। वहीं खेलनी सप्तमी पर शाकद्वीपीय समाज के लोगों की ओर से विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रुप से प्रसाद का आयोजन हुआ। इसमें समाज के लोग शामिल हुए।

विभिन्न स्थानों पर होंगे थंब पूजन
होलाष्टक अष्टमी पर गुरुवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर थंब पूजन के आयोजन होंगे। थंब पूजन के साथ मांगलिक कार्यक्रम निषेध हो जाएंगे। श्रेष्ठ मुहूर्त में थंब पूजन स्थलों पर सर्वप्रथम भूमि पूजन, थंब पर स्थापित देवी-देवताओं का अभिषेक पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच थंब रोपण किए जाएंगे। इस दौरान युवाओं की चंग मंडलिया चंग पर धमाल और फाग गीतों की प्रस्तुतियां देगी। शहर में कीकाणी व्यास चौक, लालाणी व्यास चौक, चौथाणी ओझा चौक और सोनारो की गुवाड़ में थंब पूजन के कार्यक्रम होंगे।