16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पति को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या

पत्नी ने तांत्रिक के साथ मिलकर हत्या की रची साजिश, वारदात के सात दिन बाद हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पति को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पति को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या

श्रीडूंगरगढ़. तहसील क्षेत्र में एक महिला ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर अपने पति की हत्या करवा दी। हत्या की साजिश महिला ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर रची। पुलिस ने सात दिन गहनता से जांच और अनुसंधान की मदद से शुक्रवार को मामले का पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी सहित छह जनों को हिरासत में भी ले लिया है।

कुंड में मिला था शव
थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि गत 18 नवम्बर को चोथुराम पुत्र मोडाराम नायक निवासी गुसाईसर छोटा थाना नापासर का शव बाडेला गांव के खेत में बने जलकुंड में मिला था। मृतक के पुत्र ने थाने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता चोथुराम घर से बाडेला गांव में कालू भगत के डेरा में जाने का कहकर निकले थे। तीन दिन बाद शव कालू भगत के खेत में बने कुंड में मिला हैं।

थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर मुखबिरों को सक्रिय किया। इसमें आरोपी तांत्रिक कालू भगत के साथ मृतक की पत्नी के अवैध संबंध होने की बात सामने आई। तांत्रिक कालू भगत के डेरे पर मृतक की पत्नी कमला का आना जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और अवैध संबंध स्थापित हो गए। चोथुराम के इसमें बाधा बनने पर पत्नी कमला ने प्रेमी कालू भगत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। चोथुराम 15 नवम्बर को डेरे पर पहुंचा तो तांत्रिक कालू ने हजारी नायक को बुला रखा था। आरोपी पानी लाने के बहाने चोथुराम को कुंड पर ले गए और उसमें धक्का देकर गिरा दिया। पानी में डूबने से चोथुराम की मौत हो गई।


हत्या का मामला दर्ज
चोथुराम के भाई गुसाईसर छोटा निवासी कानाराम ने पांच आरोपियों मृतक की पत्नी कमला, प्रेमी तांत्रिक कालू, भंवरलाल नायक, गजुसिंह राजपूत निवासी राजपुरिया व मृतक के पुत्र गोविन्द के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि मेरे भाई की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोथुराम की हत्या कर बाडेला गांव की रोही के कुंड में डाल दिया। उन्होंने भाई के पुत्र गोविन्द और गजूसिंह षडय़ंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है।

मामले की जांच सीओ दिनेश कुमार कर रहे है। पुलिस ने मृतक की पत्नी कमला, प्रेमी तांत्रिक कालूनाथ, भंवरलाल सहित छह आरोपियों को राउंडअप किया है। पुलिस की ओर से चिन्हित आरोपी हजारी नायक को हवलदार आवड़दान, सिपाही श्रीकिशन गोदारा व गोरखाराम ने गिरफ्तार किया। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में हवलदार राकेश कुमार व सिपाही सुरेश की अहम भूमिका रही।