
अब किसानों व पल्लेदारों को पांच रुपए में मिलेगा खाना
नोखा. एशिया की सबसे बड़ी मोठ मंडी के नाम से प्रसिद्ध नोखा कृषि उपज मंडी में किसान कलेवा योजना पर लगा ब्रेक हट गया है। यहां पर रसोई घर को फिर से चालू कर दिया गया है और अब किसानों व पल्लेदारों को पांच रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। बुधवार को रसोई घर शुरू होने का जायजा लिया गया, तो वहां पर पल्लेदार खाना खाते हुए नजर आए।
विदित रहे कि कृषि मंडी में किसान कलेवा योजना के तहत पांच रुपए में किसानों व पल्लेदारों को खाना मिलता था। पुराने ठेकेदार का 30 जून को टेंडर पूरा हो गया तो, फिर से टेंडर प्रक्रिया कर नई फर्म को टेंडर दिया गया। नए ठेकेदार ने रसोई घर को शुरू नहीं किया। सप्ताहभर तक रसोई घर पर ताला लटका रहा, जिससे मोठ मंडी में आने वाले किसानों व पल्लेदारों को खाना नहीं मिलने से परेशान होने लगे।
राजस्थान पत्रिका ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए आठ जून को मोठ मंडी के किसानों को पड़े दाल-रोटी के लाले, कलेवा योजना बंद शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और कृषि मंडी में फिर से किसान कलेवा योजना को शुरू कराया। रसोई घर गेट पर लटके ताले को खुलवाकर खाना व्यवस्था को शुरू कराया।
Published on:
13 Jul 2023 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
