
Kudo
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से मध्यप्रदेश के सागर जिले में आयोजित 62 वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2016-17 में राजस्थान से पहली बार गयी कूडो मिक्स मार्शल आर्ट की टीम ने कुल चार पदकों पर कब्जा किया।
जिसमें बीकानेर के सौरभ डूमरा ने 19 वर्षीय वर्ग में काँस्य पदक जीता। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरतन मल दफ्तरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी निदेशक रेन्शी प्रीतम सैन के नेतृत्व में गई टीम ने एक स्वर्ण,
एक रजत और दो काँस्य पदकों पर कब्जा किया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में बीकानेर के सौरभ डूमरा ने 73 किग्रा हेवीवेट केटेगरी में काँस्य पदक जीतकर इतिहास रचा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
