
जिले में कहीं भी दो घंटे नहीं लिए मरीजों के सैंपल
बीकानेर। प्रांतीय आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिले के लैब टेक्नीशियन सोमवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 8 से दस बजे तक एक भी मरीज का सैंपल पीबीएम अस्पताल सहित किसी भी अस्पताल तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं लिया गया। सभी प्रयोगशालाओं के आगे मरीजों की लंबी कतार लग गई। सबसे ज्यादा परेशानी कैंसर सेंटर के मरीजों को हुई। यहां पर अधिकांश मरीज बीकानेर के बाहर से आते हैं। दस बजे लैब टैक्नीशियों ने मरीजों के सैंपल लेने शुरू किए। हालांकि सैंपल लेने का समय सुबह दो से ढाई घंटे होता है, लेकिन कार्य बहिष्कार के कारण एक घंटे अतिरिक्त समय तक सैंपल लिए गए।
आंदोलन कर रहे लैब टेक्नीशियनों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने लैब टैक्नीशियों की मांगों पर गौर नहीं किया, तो सात जून तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के आगे हुई सभा को मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष अजय किराडू ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रेड पे 4200,पदनाम परिवर्तन एवं भत्ते सहित समस्त मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। सभा को लोकेश आचार्य, मोहन व्यास,सुनील वर्मा,कैलाश आचार्य,नरपतसिंह राजपुरोहित, गोपाल कुमावत,बजरंग गहलोत, रुक्मणि चौधरी,संजय द्विवेदी, इंदुबाला,किरण दीपन,प्रेम प्रकाश स्वामी,कुसुम शर्मा, विनायक, रणजीत, रवि तंवर, विष्णु रतन, ममता पंकज महात्मा आदि ने संबोधित किया।
Published on:
06 Jun 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
