19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयमलसर गांव में मृत मिला मजदूर

हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

less than 1 minute read
Google source verification
जयमलसर गांव में मृत मिला मजदूर

जयमलसर गांव में मृत मिला मजदूर

बीकानेर.जयमलसर. नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव में मंगलवार सुबह संदिग्धावस्था में एक मजदूर मृत मिला। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसके मुंह और नाक से खून निकला हुआ था। नाल सीआई विक्रमसिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान आसाम के भोंगाईगन के बबुलामारी निवासी प्रफुल राय पुत्र कोरेन राय के रूप में हुई।

यह जयमलसर के पास सोलर प्लांट में चल रहे निर्माण कार्य में शटरिंग के काम में लगा था। मंगलवार सुबह गांव के स्वास्थ्य केन्द्र पास िस्थत एक खण्डहरनुमा कमरे के पास पेड़ के नीचे वह औंधेमुंह गिरा मिला।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर, सीओ सदर शालिनी बजाज जयमलसर गांव पहुंचे। डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को बुलाया। घटनास्थल से साक्ष्य-सबूत जुटाए।


यह कहानी आ रही सामने
पुलिस सूत्रों की मानें, तो प्रफुल राय एवं सात-आठ अन्य मजदूर जयमलसर गांव में शटरिंग का काम करने आए थे। सोमवार को प्रफुल व चार-पांच अन्य ने साथ बैठकर शराब पार्टी की थी। इसके बाद आपसी विवाद होने पर हुई मारपीट में संभवत: साथी ही उसे अधमरा छोड़कर चले गए। पुलिस इस दिशा में पड़ताल कर रही है।

घटनास्थल के पास शराब व बीयर की बोतलें भी टूटी हुई मिलीं। सीआई विक्रमसिंह चारण ने बताया कि इस संबंध में एकबारगी जयमलसर गांव के सरपंच मदनसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। साथ काम करने वाले तीन मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग