17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

मण्डी की आवासीय कॉलोनी में सुविधाओं का टोटा, देखें वीडियो

नीलामी के माध्यम से अधिकांश भूखण्डों का आवंटन कर करोड़ों रुपए सरकारी कोष संकलित कर लिया है।

Google source verification

लूणकरनसर कस्बे की मण्डी की आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में बीकानेर मण्डी विकास समिति प्रशासन की अनदेखी के चलते सुविधाओं को अभाव बना हुआ है। इससे वाशिन्दों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मण्डी विकास समिति की आवासीय कॉलोनी में प्रशासन द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए नीलामी के माध्यम से अधिकांश भूखण्डों का आवंटन कर करोड़ों रुपए सरकारी कोष संकलित कर लिया है।

 

लेकिन मण्डी की आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों की सुविधाओं के प्रति कोई सरोकार नहीं है। कॉलोनी में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से लोग परेशान है। प्रशासन की अनदेखी से वर्षों पहले बनी सड़क अपना अस्तित्व खो रही है तथा सड़कों ने जगह-जगह बने गड्ढों का रूप ले लिया है।

 

इसके अलावा लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा के लिए हर ब्लॉक वार जलापूर्ति के लिए पाइप लाइनें, रोशनी के लिए विद्युत लाइन, जल निकासी के लिए नालियां आदि सुविधाएं सपना बनी हुई है। लोग अपने स्तर पर सुविधाएं जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे है।

 

मण्डी क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग के पार्क, बाजार आदि स्थानों पर झाड़-झकाड़ होने से लोग परेशान है। वही विभागीय अनदेखी से सार्वजनिक उपयोग आने वाली करोड़ों की जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है तथा अधिकांश पार्कों में लोग मकान बनाकर निवास कर रहे है।