
बिल्डिंग सुधरेगी, मिलेंगी उन्नत सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर नवीनीकरण के कार्य शुरू हो चुके हैं। अगले साल मार्च तक कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत ही बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां पर भवन के नवीनीकरण और खुदाई का काम चल रहा है। इसके बाद अन्य कार्य भी किए जाएंगे। योजना के तहत स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की गई है। इन स्टेशनों पर नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 21 स्टेशनों का नवीनीकरण का कार्य किया जाना है। इसके तहत बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी चयन किया गया था। 18.70 करोड़ रुपए की लागत से इसको तैयार करवाने का कार्य किया जा रहा है।
बिल्डिंग का होगा सुधार, लगेंगे ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड
अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट इत्यादि में सुधार तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य सम्मिलित किए गए हैं। इससे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को सुविधाएं मिल सकेंगी।
Published on:
10 Oct 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
