28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालगढ़ स्टेशन होगा व्यस्त, लंबी दूरी की कई ट्रेनों का हुआ विस्तार

प्रयागराज, दादर, पुरी सहित अन्य जगहों पर सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिल सकेगा। साथ ही लालगढ़ स्टेशन से गाड़ियों का संचालन होने से बीकानेर स्टेशन पर भी दबाव कम होगा और अतिरिक्त गाड़ियों को खड़ा करने में आसानी हो सकेगी।

2 min read
Google source verification

उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशनों पर लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। एक तरफ जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलपमेंट का काम चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार लंबी दूरी की ट्रेनों का विस्तार भी किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में कई गाड़ियों को बीकानेर से नहीं चलाकर लालगढ़ स्टेशन से ही रवाना किया जा सकेगा। इससे खासतौर से प्रयागराज, दादर, पुरी सहित अन्य जगहों पर सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिल सकेगा। साथ ही लालगढ़ स्टेशन से गाड़ियों का संचालन होने से बीकानेर स्टेशन पर भी दबाव कम होगा और अतिरिक्त गाड़ियों को खड़ा करने में आसानी हो सकेगी।

पौने 19 करोड़ की लागत से चल रहा कार्य
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 18.70 करोड़ रुपए की लागत से इसको तैयार करवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत आवश्यकतानुसार लिट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, टॉयलेट इत्यादि में सुधार तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य किए जाएंगे। इससे यात्रियों को सुविधाएं मिल सकेंगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे की ओर से लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है। साथ लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का लालगढ़ तक विस्तार किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

-महेशचंद जेवलिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर मंडल

इन गाड़ियों का हुआ लालगढ़ तक विस्तार
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस का लालगढ़ स्टेशन तक 30 जून तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा लालगढ़ से प्रत्येक रविवार से 19.25 बजे रवाना होकर मंगलवार को 9.30 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा पुरी से प्रत्येक बुधवार से 6.35 बजे रवाना होकर गुरुवार को 20.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दादर से 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 बजे लालगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा लालगढ़ से 8.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.10 बजे दादर पहुंचेगी। वहीं प्रयागराज-बीकानेर (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 4 दिन रेलसेवा 20.25 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार लालगढ-प्रयागराज (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 4 दिन लालगढ़ स्टेशन से 7.35 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 7.50 बजे आगमन व 8.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह प्रयागराज-बीकानेर (वाया लोहारू-चूरू) सप्ताह में 3 दिन रेलसेवा 22.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। लालगढ़-प्रयागराज (वाया चूरू-लोहारू) सप्ताह में 3 दिन लालगढ़ स्टेशन से 4.50 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 5 बजे पहुंचेगी व 5.10 बजे प्रस्थान करेगी।

बाद में यहीं से संचालन

कई ट्रेनों का विस्तार लालगढ़ रेलवे स्टेशन से किया गया है। क्योंकि कई ट्रेनों का मेंटिनेंस लालगढ़ में ही हो रहा है। ऐसे में मेंटिनेंस के बाद ट्रेनों का सीधा संचालन हो सकेगा। इसके अलावा आने वाले समय में नई वाशिंग लाइन भी लालगढ़ में ही बनेंगी। ऐसे में इनके अलावा भी नई ट्रेनों का संचालन लालगढ़ से आसानी से हो सकेगा।

Story Loader