
railway
लालगढ़ वर्कशॉप से अब शीघ्र ही 50 की बजाय 150 से ज्यादा कोच की मरम्मत हो पाएगी। वर्ष 2015 में वर्कशॉप के आधुनिकीकरण के लिए स्वीकृत 51 करोड़ के बजट के मद्देनजर जयपुर हैडऑफिस ने टेंडरिंग प्रक्रिया को फाइनल कर दिया है।
रेलवे ने वर्कशॉप के आधुनिकीकरण के लिए राइट कंपनी से एमओयू किया है। कंपनी ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू दिया है। वर्कशॅाप में कई मशीनें आ चुकी हैं। एेसे में अब लालगढ़ वर्कशॉप की सूरत जल्द बदलेगी। एनडब्लयूआर की लालगढ़ वर्कशॅाप में हर महीने ज्यादा डिब्बों की मरम्मत होने से यात्रियों का सफर भी आरामदायक रहेगा।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान में लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप में मीटरगेज कोच की मरम्मत (पीओएच) का कार्य किया जाता है। जहां करीब 25-30 कोच हर महीने तैयार किए जाते हंैं। इसके अलावा 40 ब्रॉडगेज वैगन मरम्मत के लिए हर महीने वर्कशॉप में आते हैं।
करीब 50 आईसीएफ बोगी की प्रतिमाह आईओएच (इंटर मीडियेट ओवर होलिंग ) का कार्य भी होता है। पूर्व में आईओएच की सुविधाएं नहीं थी। आधुनिकीकरण के बाद वर्कशॉप में पहले से तीन गुणा काम हो सकेगा।
लालगढ़ वर्कशॉप ने बर्मा को निर्यात किए डिब्बे
वहीं 2011-12, 2012-13 में मीटरगेज के 24 वातानुकूलित कोच बर्मा को निर्यात किए गए हैं। जिससे रेलवे को प्रत्येक कोच की एवज में 30 लाख रुपए राजस्व मिला है। रेलवे ने करीब सवा सात करोड़ की आय जुटाई।
मावली-मारवाड़ जंक्शन के बीच चल रही पर्यटन ट्रेन के कोच भी मरम्मत के लिए बीकानेर की वर्कशॉप में आते हैं। इसके अलावा एनडब्यूआर में कही भी मीटरगेज के डिब्बे अब नहीं है।
यूं मिला बजट
वर्कशॉप के लिए वर्ष 2011-12 में पहली बार 9 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है। बाद में वर्कशॉप अधिकारियों ने 2012 में रेल बजट से पूर्व बीकानेर वर्कशॉप में बॉक्सन वैगन, बीएलसी वैगन, कंटेनर वैगन के पीओएच तथा
आधारभूति सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 80 करोड़ रुपए के प्रस्ताव जोनल मुख्यालय में भेजे गए है, जिसके फलस्वरूप 2012-13 के रेल बजट में 51 करोड़ रुपए की घोषणा की।
अब पहले से ज्यादा डिब्बों की होगी मरम्मत
लालगढ़ वर्कशॉप के आधुनिकीकरण को लेकर राइट कंपनी ने रेलवे के साथ एमओयू के तहत काम शुरू कर दिया है। प्रोजेक्ट के लिए पहले चार और अब 13 करोड़ का बजट मिला।
अब वर्कशॉप में 50 की बजाय 150 से ज्यादा कोच की मरम्मत हो पाएगी। रेलवे को डिब्बों की मरम्मत के लिए लालगढ़ वर्कशॉप के रूप में एक और विकल्प मिलेगा।
तरुण जैन, सीपीआरओ, रेलवे, जयपुर।
इसका बीकानेर को मिलेगा लाभ
यूपीए सरकार के कार्यकाल में 51 करोड़ रुपए की राशि लालगढ़ वर्कशॉप के आधुनिकीरण के लिए स्वीकृत की गई थी। रेल प्रशासन शीघ्र वर्कशॉप के आधुनिकीकरण का कार्य पूरा करे ताकि रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ बीकानेर को भी इसका लाभ मिले।
जिया उर रहमान आरिफ, प्रदेश सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
वर्कशॉप के यादगार लम्हें
लालगढ़ वर्कशॉप की नींव 18 मार्च 1925 को पूर्व महाराजा गंगासिंह ने रखी थी।
वर्कशॉप में कामकाज एक मार्च 1926 को शुरू हुआ
मीटरगेज लोको बंद होते ही कार्य नहीं मिलने से वर्कशॉप की साख गिरने लगी
वर्ष 2008 पहली बार ब्रॉडगेज बोक्सन वेगन के पांच कोच के मरम्मत का काम मिला
तत्पश्चात 2008 में ही बीजी
वैगन री-बिल्डिंग का कार्य वर्कशॉप को मिला
वर्कशॉप कर्मचारियों ने 280 मीटर बीजी ट्रैक का निर्माण स्वयं किया ताकि वैगन का काम हो सके
शुरुआत में चार और बाद में यहां 28 वैगन प्रतिमाह भी तैयार किए गए
Published on:
04 Feb 2017 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
