20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम्बेडकर भवन पर खर्च होंगे तीन करोड़, करणीनगर में हुआ भूमि पूजन, देखिये वीडियो

करणी नगर में तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाले डॉ. भीमराव आम्बेडकर भवन के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ।

2 min read
Google source verification
Land worship

भूमि पूजन

बीकानेर . नगर विकास न्यास की ओर से करणी नगर में शनिवार को तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाले डॉ. भीमराव आम्बेडकर भवन के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण के लिए शिला पूजन कर नींव रखी और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। शिला पूजन पं.यज्ञ प्रसाद शर्मा ने करवाया।

नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, महापौर नारायण चौपड़ा, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा देवी सियाग, पुलिस महानिरीक्षक विपिन कुमार पाण्डेय, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, न्यास सचिव आर. के जायसवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य,

देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह सहित पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, न्यास अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान शिलान्यास पट्टिका पर सांसद और पूर्व क्षेत्र विधायक का नाम नहीं होना चर्चा में रहा। जबकि मंत्री के साफ निर्देश थे कि विधायक और सांसद को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा।

हजारों वर्गफुट का भवन
न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि डॉ. बी आर आम्बेडकर भवन के निर्माण पर तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह भवन 28000 वर्गफुट के भूखण्ड पर बनेगा। इसमें 2100 वर्गफुट का एक हॉल, दो कमरे व रसोई का निर्माण एवं प्रथम तल पर पांच कमरें, एक पेन्ट्री मय डायनिंग हॉल, 1250 वर्गफुट की एक डोरमेट्री का निर्माण होगा। भवन में 14000 वर्गफुट का गार्डन भी होगा। मुख्यमंत्री वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के तहत आम्बेडकर भवन नगर निगम की ओर से बनाया जाना था लेकिन भवन के लिए उचित स्थान उपलब्ध नहीं होने पर न्यास की ओर से इसका निर्माण करवाया जा रहा है।

आपसी समन्वय से ही विकास संभव
बीकानेर . प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ड 30 के सुनारों की गुवाड़ में आमजन से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा और वरिष्ठजन अपने अनुभव का उपयोग प्रदेश के सुनहरे भविष्य के निर्माण और साम्प्रदायिक सौहार्द को बरकरार रखने में करें। छत्तीसों कौम के आपसी समन्वय से ही विकास की इबारत लिखी जा सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग