24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्चा मकान ढहा, आकाशीय बिजली गिरी, 67 मवेशी मरे, लोग बाल-बाल बचे

कोलायत के बीठनोक, मंडाल व छतरगढ़ के हरिनगर की रोही का मामला

2 min read
Google source verification
कच्चा मकान ढहा, आकाशीय बिजली गिरी, 67 मवेशी मरे, लोग बाल-बाल बचे

कच्चा मकान ढहा, आकाशीय बिजली गिरी, 67 मवेशी मरे, लोग बाल-बाल बचे

बीकानेर. कोलायत तहसील के बीठनोक गांव की रोही में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत हो गई। गनीमत रही कि गवारिया बाल-बाल बच गया। हादसे का पता चलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

बीठनोक निवासी विजय मंगलवार को रोही में अपनी भेड़ें व बकरियों को चराने के लिए गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बारिश होने लगी। वह एक जगह ठहर गया, जबकि भेड़े-बकरियां खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़ी थीं, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 41 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर अशोक पुरोहित, नरेन्द्र भाटी, दुर्गाप्रसाद पुरोहित, आशु भाटी सहित अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित कर पीडि़त को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

ग्रामीणों के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने पर गांव से कई लोग मौकास्थल पर पहुंचे। लोग घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े थे। इसी दौरान करीब पौने चार बजे एक बार फिर बिजली गिरी, जिस पर ग्रामीण बाल-बाल बचे।
कोलायत के मंडाल ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से आठ बकरियों की मौत हुई है। मंडाल गांव की रोही में चैन राजपूत के खेत में बनी ढाणी में एक पेड़ के नीचे बकरियां बैठी थीं। तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे आठ बकरियों की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार मेघवाल मौके पर पहुंचे।

बारिश से मकान गिरा
मंडी 465 आरडी. तख्तपुरा ग्राम पंचायत के गांव हरिनगर में सोमवार रात्रि को बरसात से कच्चा मकान गिरने से एक किसान के 24 भेड़-बकरी मर गई। तख्तपुरा के किसान तेजाराम मेघवाल ने बताया कि उसकी भेड़ बकरियों को सोमवार को हरिनगर गांव के पास चराने के लिए लेकर गए थे। शाम को बरसात आने के कारण गांव में रोक दिया और गांव में बने कच्चे मकान के आसपास भेड़ व बकरियां बैठी थी। अचानक मकान गिरने से उसके नीचे दबने से बीस भेड़ व चार बकरियों की मौके पर मौत हो गई तथा चार घायल हो गई। इसकी सूचना छत्तरगढ़ तहसीलदार को दी गई। इसके बाद हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया। भू आवंटन समिति सलाहकार सदस्य पूर्णाराम थालोड़ ने पीडि़त पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।

दो गोवंश की मौत
बज्जू. उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को कई जगह आकाशीय बिजली गिरी। मिठडिय़ा की रोही में बिजली गिरने से दो गोवंश की मौत हो गई। मिठडिय़ा के चक 3 एमटीआरएम में मंगलवार शाम पांच बजे बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ हड़मानराम पुत्र जेठाराम कुम्हार की ढाणी में बिजली गिरी जिससे उनकी दो गायों की मौके पर मौत हो गई।