27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता ने लगाया जीत का चौका, बसपा से आगे निकला NOTA

Lok Sabha Election Results 2024: इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खेता राम को 8299, निर्दलीय आत्माराम गुजराती को 6281 मत मिले, जबकि 12 हजार 558 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।

2 min read
Google source verification

Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने 55 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की। अर्जुनराम मेघवाल ने चौथी बार लोकसभा चुनाव जीता और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल को 55 हजार 711 मतों से हराया। अर्जुनराम को 5 लाख 66 हजार 737 मत मिले, जबकि गोविंदराम को 5 लाख 11 हजार 26 वोट मिले। भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खेता राम को 8299, निर्दलीय आत्माराम गुजराती को 6281 मत मिले, जबकि 12 हजार 558 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।

11 लाख 19 हजार से अधिक मत गिने गए

बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान आठों विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 8 हजार 418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वहीं 3551 मतदाताओं ने होम वोटिंग, 6139 मतदाताओं ने डाक मतपत्रों और 1249 सर्विस वोटर्स सहित कुल 10 हजार 929 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतगणना के दौरान 11 लाख 19 हजार से अधिक मतों की गणना की गई।

आंकड़ों में भाजपा-कांग्रेस का पलड़ा बराबर

बीकानेर संसदीय क्षेत्र में वर्ष 1951 से 2019 तक कुल 17 बार लोकसभा के चुनाव हुए हैं। इनमें पांच बार कांग्रेस व पांच बार भाजपा की झोली में यह सीट गई है। पांच बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जबकि एक-एक बार बीएलडी व सीपीएम के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। बीकानेर लोकसभा चुनाव में भाजपा ने वर्ष 1996, 2004, 2009,2014,2019 में जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस ने वर्ष 1980, 1984, 1991, 1998 व 1999 में जीत हासिल की। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. करणी सिंह वर्ष 1951, 1957, 1962, 1967 और 1971 में विजयी हुए थे। बीएलडी ने वर्ष 1977 व सीपीएम ने 1989 में जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की वो 5 सीटें, जिन पर हुआ बड़ा उलटफेर, आया चौंकाने वाला परिणाम, जीतने वाले हार गए

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग