
निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से सवा लाख की लूट
बीकानेर। निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार तीन बदमाश रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गए। दिन-दहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र के लोग सहम गए। लूट की वारदात का पता चलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची।
सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं हाल बीछवाल थाना क्षेत्र एसबीआई बैंक के पीछे रहने वाला नरेन्द्र जांगिड़ एयरटेल पेमेंट बैंक के कलेक्शन का काम करता है। शनिवार शाम करीब छह बजे रेलवे हॉस्पीटल के सामने स्थित एक ईमित्र के पास बाइक सवार तीन बदमाश उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। बैग में करीब एक लाख ३५ हजार रुपए थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर तीन नकाबपोश बदमशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है।
धक्का देकर गिराया और ले भागे बैग
जांच अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक बदमाशों की ओर से की गई लूट की वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक बाइक पर पीडि़त नरेन्द्र जा रहा है। तभी पीछे से एक अन्य बाइक आती है, जिस पर तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं। यह पीडि़त की बाइक के पास आते ही एक आरोपी पीडि़त की बाइक को पैर से धक्का मारकर नीचे गिरा देता है। इसके बाद दो आरोपी उससे बैग छीनने की कोशिश करते हैं। बैग छीन कर बदमाश बाइक पर फरार हो जाते हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास
नयाशहर सीआइ भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी में आरोपियों की करतूत कैद हुई है। बाइक नंबरों के आधार पर उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं। वारदात का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की है। वहीं सीसीटीवी के फुटेज व वीडियो से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
30 Aug 2020 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
